प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर मॉस्को पहुंच गए हैं. मॉस्को एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी के इस यात्रा को कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है. वह मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगें. फरवरी 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद से यह भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा है. 9 जुलाई को रूस में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हो जाएंगे जो कि 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के मॉस्को पहुंचे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वह मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे। pic.twitter.com/skVvw7NQ0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2024
मॉस्को पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढोल नगाड़ों से स्वागत की भी तैयारी भी की गई है.रूस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं.
- मॉस्को एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
- पीएम ने आगे कहा कि मैं और मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं.
- प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने आखिरी बार 16 सितंबर, 2022 को उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बैठक की थी.
#WATCH | Russia: Young members of the Indian diaspora in Moscow raise slogans of 'Vande Mataram' and cheer for PM Narendra Modi ahead of his arrival to the country.
PM Modi will be on a two-day official visit to Russia on July 8 & 9, to hold the 22nd India-Russia Annual Summit… pic.twitter.com/yu5nhMZhX6
— ANI (@ANI) July 8, 2024