लोकसभा में सांसदों द्वारा किए जाने वाले हंगामे से आहत होकर स्पीकर ओम बिरला में कार्रवाई में भाग लेने से इनकार कर दिया था। अब इसके बाद कई सांसद उन्हें मनाने की कवायद में जुट गए हैं। इस क्रम तमाम दलों के सांसद उन्हें मनाने के लिए पहुंचे। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी की सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, बीएसपी के रितेश पांडे, बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल, टीएमसी के सौगत रॉय, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और डीएमके की कनिमोझी ओम बिरला से मिले।
Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury urges the Chair to request the Speaker to resume presiding over the proceedings of Lok Sabha.
"He is our custodian," says Chowdhury.
Rajendra Agrawal, who is in the Chair, said that he will convey Chowdhury's message to the Speaker. pic.twitter.com/IEZlNgVEEC
— ANI (@ANI) August 3, 2023
सांसदों ने उनसे सदन में आने का आग्रह किया
लोकसभा स्पीकर से मिलकर इन सभी सांसदों ने उनसे सदन में आने का आग्रह किया। साथ ही सदन को अध्यक्ष की गरिमा बनाए रखने का आश्वासन दिया। वहीं इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आज की कार्रवाई को संचालित कर रहे राजेंद्र अग्रवाल से कहा कि वह अध्यक्ष से लोकसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता फिर से शुरू करने का अनुरोध करें। अधीर रंजन ने कहा कि लोकसभा स्पीकर हम सभी के संरक्षक हैं।