रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने विदर्भ को 169 रनों से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को रिकॉर्ड 42वीं बार अपने नाम किया है। इस फाइनल मैच के पहले दिन के खेल को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी चार दिन मुंबई की टीम का दबदबा देखने को मिला। मुंबई ने विदर्भ को खिताबी मुकाबले में जीत के लिए 538 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए विदर्भ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन तो किया लेकिन वह 368 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके। मुंबई के लिए इस मुकाबले में तनुष कोटियन ने गेंद से अहम भूमिका अदा की।
Mumbai won The ranji trophy For the 42nd time 🥳
Greatest First -class team 🙌#RanjiTrophyFinal #Mumbai#MUMvVID #RanjiTrophypic.twitter.com/E3v2y7EC05
— 𝑴𝑺 𝑭𝑶𝑶𝑻𝑪𝑹𝑰𝑪 (@IFootcric68275) March 14, 2024
विदर्भ के कप्तान का शतक भी नहीं दिला पाया टीम को जीत
फाइनल मुकाबले के चौथे दिन टारगेट का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए थे। इसके बाद टीम को कप्तान अक्षर वाडकर से एक मैच विनिंग पारी की उम्मीद थी। पांचवें दिन के खेल के पहले सत्र में विदर्भ की टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया लेकिन इसके बाद मुंबई की टीम ने दूसरे सत्र में वापसी करने के साथ पहले अक्षय वाडकर को 102 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा हर्ष दुबे को भी 65 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के साथ जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे। यहां से विदर्भ की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा और पूरी टीम 368 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मुंबई के लिए इस पारी में तनुष कोटियन ने 4 जबकि तुषार देशपांडे और मुशीर खान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं शम्स मुलानी और धवल कुलकर्णी भी 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
42nd Ranji 🏆 title for Mumbai
Ajinkya Rahane👏
Farewell Dhawal Kulkarni
Vidarbha fought but their 1st innings costed them
When you talk about Indian cricket you’re forced to talk about Mumbai Cricket
Support or hate them,they keep producing talents & trophies#RanjiTrophyFinal pic.twitter.com/3UeER8MXcP
— Shrutika Gaekwad (@Shrustappen33) March 14, 2024
मुंबई ने पूरे सीजन दिखाया शानदार खेल
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इस रणजी सीजन मैदान पर खेलने उतरी मुंबई की टीम का ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की थी, जबकि एक ड्रा रहा और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होने पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही थी जहां पर उन्होंने तमिलनाडु को पारी और 70 रनों से मात देने के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया। मुंबई के लिए रणजी के इस सत्र में सबसे ज्यादा रन भूपेन लालवानी के बल्ले से देखने को मिले जिन्होंने 10 मैचों में 39.2 के औसत से 588 रन बनाए। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहित अवस्थी ने हासिल किए जो 8 मैचों में 35 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।
Musheer Khan won the Player of the match award in the Ranji Trophy final.
– He is just 19 years, taking the legacy forward of his family in cricket. pic.twitter.com/hRoPTrq2oO
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 14, 2024
धवल कुलकर्णी का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच
बता दें कि धवल कुलकर्णी का यह आखिरी फर्स्ट क्लास मैच थे. धवल ने विदर्भ का आखिरी विकेट लेकर अपने फर्स्ट क्लास करियर का अंत किया. उन्होंने उमेश यादन को बोल्ड कर मुंबई को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिला दिया