पूर्णिया में एक कथित लव जिहाद मामले ने हड़कंप मचा दिया है। इसमें चार मुस्लिम युवक हिंदू नामों का इस्तेमाल कर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाते थे और उन्हें देह व्यापार के धंधे में शामिल कर देते थे। उन्होंने अपने आधार कार्ड भी हिंदू नाम से बनवा रखे थे और अपने वाहनों पर हिंदू नारे लिखवाए थे। ये खुलासे पूर्णिया एसपी के आदेश पर अब्दुल्ला नगर स्थित रेड लाइट एरिया में की गई छापेमारी के दौरान हुए। इस छापेमारी में 27 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार किए गए लेकिन रैकेट का मास्टरमाइंड पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने 11 नाबालिग लड़कियों को भी इस धंधे से बचाया।
पुलिस का कहना है कि इन युवकों ने हिंदू नाम अपनाए थे ताकि वे आसानी से हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसा सकें। इन लोगों ने दूसरे जिलों के दलालों से 2-3 लाख रुपये में सौदा तय होता था और लड़कियों की कीमत 4-5 लाख रुपये तक तय होती थी। गिरफ्तार तस्करों में मोहम्मद मौसम (जो हिंदू नाम ऋषभ शाह से जाना जाता था) और मोहम्मद रफी (जो हिंदू नाम राजीव शाह से जाना जाता था) शामिल हैं। हालांकि, मास्टरमाइंड आफताब खान उर्फ अंकित तिवारी को छापेमारी की जानकारी पहले ही मिल गई और वह फरार हो गया। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, अगर आफताब खान की गिरफ्तारी हो जाती है, तो इस अवैध धंधे पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सभी नाबालिग लड़कियों को मेडिकल परीक्षण के बाद महिला पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है।