लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है. ओम बिरला को फिर लोकसभा स्पीकर चुना गया है. बुधवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में स्पीकर का चयन किया गया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिनकी इस चुनाव में जीत हुई. वहीं, विपक्षी INDIA ब्लॉक ने केरल से 8 बार के सांसद के, सुरेश को उम्मीदवार बनाया था.
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब अपने आसन पर पहुंचे और बुधवार को तीसरे दिन संसद का सत्र शुरू हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया, ललन सिंह ने भी ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया.
इन्होंने किया ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव
इसी तरह एक के बाद एक गृह मंत्री अमित शाह, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, जाधव प्रतापराव गणपत राब, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बौफ चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी, राममोहन नायडू, आईके सुब्बा, अनुप्रिया पटेल ने भी स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव कित्या.
इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, सुनील तटकरे, जयंत वासुमातारी, लघुकृष्णा देवराई, फणीभूषण चौधरी, श्रीकिशन पाल ने भी ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव किया. इस बीच अरविंद गपापति सावंत, सुप्रिया सुले, कनिमोझी ने स्पीकर के लिए केरल के कांग्रेस सांसद के सुरेश के नाम का प्रस्ताव किया.
ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए. इस दौरान जब बिरला ने अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तो पीएम मोदी, राहुल गांधी और रीजीजू ने उन्हें बधाई दी.
श्री ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। pic.twitter.com/1JcOm7ghY2
— BJP (@BJP4India) June 26, 2024
दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला
पीएम मोदी ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला को बधाई दी. कोटा से तीसरी बार के सांसद ओम बिरला ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष का बनकर इतिहास रच दिया है. लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले वह तीसरे शख्स हैं. उनसे पहले बलराम जाखड़ 9 सालों तक स्पीकर रहे थे.अगर बिरला पूरे 5 सालों तक स्पीकर बने रहते है,तो यह एक रिकॉर्ड बनेगा. अब तक कोई भी 10 सालों तक स्पीकर नहीं रहा है.
पीएम मोदी ने की बिरला की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं…आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं…अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है…हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं…आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं…अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है…हम सबका… pic.twitter.com/xM1upi72ZP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के पास शक्ति होती है, लेकिन हम भी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये जरूरी है कि विपक्ष की आवाज इस सदन में जरूर सुनाई देनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि आप हमें बोलने देंगे. विपक्ष की आवाज को दबाना अलोकातांत्रिक है.
#WATCH विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं आपको पूरे विपक्ष और INDIA गठबंधन की तरफ से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास… pic.twitter.com/f7qHfoq0Bp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024