केंद्र सरकार ने नीलकंठ मिश्रा को यूआईडीएआई यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है। नीलकंठ मिश्रा एक्सिस बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री और एक्सिस कैपिटल में वैश्विक अनुसंधान के प्रमुख हैं। यूआईडीएआई आधार संख्या जारी करने की प्रभारी नोडल निकाय है।
वहीं, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह और आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर मौसम को अंशकालिक यूआईडीएआई सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
तीन साल का होगा कर्यकाल
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, अध्यक्ष और नियुक्त सदस्य पद ग्रहण करने की तारीख से तीन साल की अवधि या पैंसठ साल की उम्र तक या जो भी पहले हो, पद पर बने रहेंगे। एक्सिस बैंक में अपने कार्यकाल से पहले नीलकंठ मिश्रा का करियर ज्यूरिख स्थित क्रेडिट सुइस में दो दशकों तक रहा है।
कई भूमिकाओं में रहे हैं नीलकंठ मिश्रा
इस अवधि के दौरान, नीलकंठ मिश्रा ने भारत में APAC रणनीति के सह-प्रमुख, भारत इक्विटी रणनीति प्रमुख और अनुसंधान प्रमुख सहित विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं। मिश्रा आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र रहे हैं। इससे पहले जे सत्यनारायण ने यूआईडीएआई के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे, जिनका कार्यकाल 12 जुलाई 2016 से 15 अप्रैल 2019 तक था।