राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 2.98 लाख रुपये की नकद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। शुक्रवार को यह जानकारी एजेंसी ने साझा की। यह छापेमारी 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान एक पोलिंग पार्टी के काफिले पर नक्सली आईईडी हमले से जुड़े मामले में की गई।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव के नक्सल प्रभावित इलाके में छह संदिग्धों के परिसरों पर गुरुवार को छापेमारी की। प्रतिबंधित नक्सली संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के समर्थकों और ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम करने वाले संदिग्धों के परिसरों से तलाशी के दौरान 2,98,000 रुपये की नकदी और कई मोबाइल फोन एनआईए को मिले।
NIA raids 6 places in 2023 Assembly polls blast case in Chhattisgarh, seizes Rs 2.98 lakh cash
Read @ANI Story | https://t.co/orDcMUsnyg#NIA #Chhattisgarh #IEDAttack pic.twitter.com/rRyTiSygaq
— ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2024
हेड कांस्टेबल हुआ था घायल
बता दें कि नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान इस हमले में इंडो-तिब्बत बटालियन पुलिस (आईटीबीपी) का एक हेड कॉंस्टेबल घायल हो गया था। फरवरी 2024 में मामले को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था। जांच में एनआईए ने हमले के अपराधियों के रूप में नक्सलियों की पहचान की थी।