आतंकी संगठन ISIS की साजिश के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर के 41 जगहों पर एकसाथ बड़ी छापेमारी की है और अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ठिकानों पर रेड पड़ी है जिसमें ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर, पुणे-मीरा भायांदर शामिल हैं. इसके अलावा कर्नाटक में एक जगह छापेमारी चल रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि ठाणे में ग्रामीण इलाकों में ये छापेमारी हो रही है.
जिन लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं –
- शाकिब नाचन
- हासिब मुल्ला
- मुसाब मुल्ला
- रेहान सुसे
- फरहान सूसे
- फिरोझ कुवार
- आदिल खोत
- मुखलिस नाचन
- सैफ आतिक नाचन
- याह्या खोत
- राफिल नाचन
- राझील नाचन
- शकूब दिवकर
- कासीफ बेलारे
- मुंझिर केपि
एनआईए ने छापेमारी के दौरान आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और विदेशी-आधारित आईएसआईएस हैंडलर्स की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश भी किया है. एनआईए की जांच में में भारत के अंदर आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा का प्रचार करने के लिए कटिबद्ध लोगों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है.
Of the total 44 locations being raided by the NIA since this morning, the agency sleuths have searched 1 place in Karnataka, 2 in Pune, 31 in Thane Rural, 9 in Thane city and 1 in Bhayandar. https://t.co/vKl7119DcV
— ANI (@ANI) December 9, 2023
इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा (नेता) के प्रति निष्ठा की शपथ ली और नेटवर्क इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भी तैयार कर रहा था. अपने गुर्गों के जरिए इस संगठन का उद्देश्य भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना था.