एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही चर्चा पर जवाब देने के लिए पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे। लोकसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने का विचार नहीं था। लेकिन, पीएम को सदन में लाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says "The power of no-confidence motion has brought the Prime Minister in the Parliament today. None of us were thinking about this no-confidence motion. We were only demanding that PM Modi should come to the Parliament and speak on the… pic.twitter.com/LdxWcAuYsr
— ANI (@ANI) August 10, 2023
मणिपुर पर बयान दें पीएम मोदी: अधीर रंजन चौधरी
उन्होंने आगे कहा,” हम चाहते थे कि पीएम मोदी मणिपुर पर बयान दें। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, “जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं. मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।”
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says "Jab Dhritrashtra andhe the, tab Droupadi ka vastra haran hua tha, aaj bhi raja andhe baithe hai… Manipur aur Hastinapur mein koi farq nahi hai" pic.twitter.com/OXPAZqP26j
— ANI (@ANI) August 10, 2023
मणिपुर हिंसा पर अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को घेरा
अधीर रंजन चौधरी ने आगे सवाल उठाया कि मणिपुर के सांसदों को बोलने क्यों नहीं दिया गया। वहीं, उन्होंने सवाल उठाया कि मणिपुर में बफर जोन क्यों बनाया गया। बफर जोन बनाने का मतलब है कि आपने मणिपुर को बांट दिया।
अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया पर भाजपा सांसदों द्वारा आपत्ति जाहिर की गई। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का सम्मान किया जाना चाहिए और कांग्रेस नेता को अपनी बात के लिए माफी मांगनी चाहिए।