प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस का ये दिन हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। देश के लिए किया गया हर काम वीरता है।” राजधानी के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी बोल रहे थे।
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi attends the program organised to celebrate Veer Baal Diwas, a nationwide celebration honouring children as the foundation of India’s future.
(Source: DD) pic.twitter.com/cd9JXChhW7
— ANI (@ANI) December 26, 2024
साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दी
उन्होंने कहा-“26 दिसंबर का वो दिन, जब छोटी सी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की आयु कम थी, लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था। साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया, हर अत्याचार को सहा। जब उन्हें दीवार में चुनवाने का आदेश दिया गया, तो साहिबजादों ने उसे पूरी वीरता से स्वीकार किया… साहिबजादों ने प्राण देना स्वीकार किया, लेकिन आस्था के पथ से विचलित नहीं हुए… वीर बाल दिवस का ये दिन हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। देश के लिए किया गया हर काम वीरता है।”
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi says, "…The lives of Sahibzade teach us to never compromise with the integrity of the country and the Constitution also teaches us to make the sovereignty and integrity of the country a priority. From history to the present, youth has always… pic.twitter.com/9YG89TqHEd
— ANI (@ANI) December 26, 2024
पीएम मोदी ने इस अवसर पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से मुलाकात भी की। पीएम मोदी ने कहा कि “मैं अवार्ड जीतने वाले सभी बच्चों को बधाई देता हूं। उनके परिवारजनों को भी बधाई देता हूं और उन्हें देश की ओर से शुभकामनाएं देता हूं।”
नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हम तीसरे वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। हमारी सरकार ने साहिबजादों की वीरता और बलिदान को याद करने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की…आज हमारे देश के 17 बच्चे बहादुरी, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल और कला जैसे क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने दिखाया है कि भारत के युवा और बच्चे कितने सक्षम हैं। मैं उन्हें और उनके परिवारों को बधाई देता हूं।
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi says, "Today, we are participating in the program of 3rd Veer Baal Diwas. Our government started celebrating this day to commemorate the valour and sacrifices of the Sahibzades…Today, 17 children of our nation are receiving the award in sectors… pic.twitter.com/i2YQj261b6
— ANI (@ANI) December 26, 2024
युवा सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित न रहें
पीएम मोदी ने कहा, “…हम प्रयास कर रहे हैं कि हमारे युवा सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित न रहें। हमारे बच्चों को इनोवेटिव बनाने के लिए 10,000 से अधिक अटल थिंकिंग लैब्स की स्थापना की गई है। हमारे युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में व्यावहारिक अवसर मिल सकें, इसके लिए ‘मेरा युवा भारत’ अभियान शुरू किया गया है। आज देश की एक और बड़ी प्राथमिकता है, फिट रहना। देश तभी सक्षम बनेगा, जब देश का युवा स्वस्थ होगा। इसीलिए हम फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे आंदोलन चला रहे हैं…स्वस्थ युवा पीढ़ी ही स्वस्थ भारत का निर्माण करेगी। इसी सोच के साथ आज ‘सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान’ की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान पूरी जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ेगा। हमारा लक्ष्य है कि सुपोषित ग्राम पंचायत विकसित भारत का आधार बने…”
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi says, "…We are making efforts so that our youth should not be limited only to bookish knowledge. More than 10,000 Atal Tinkering Labs have been set up to make our children innovative… 'Mera Yuva Bharat' Abhiyan has been started so that our… pic.twitter.com/lr7sFvlMnX
— ANI (@ANI) December 26, 2024