सरकारी दफ्तरों या सुरक्षा बलों के पास धमकी भरे खत या ईमेल डर और हड़कंप की स्थिति पैदा कर देते हैं. हाल में गुजरात में कुछ ऐसा ही हुआ जब यहां CISF को आए एक ईमेल से एजेंसियां हरकत में आ गईं. ई-मेल में वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को बम से उडाने की मिली धमकी दी गई थी. मेल मिलते ही अधिकारी अलर्ट हो गए और आनन फानन में बम और डॉग-स्क्वाड से टर्मिनल एरिया की जांच की गईं.
हवाईअड्डा प्राधिकरण और पुलिस सहित विभिन्न टीमें कार्रवाई में जुट गईं. वडोदरा और राजकोट हवाईअड्डा परिसर में सुरक्षा जांच की गई. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास सीआईएसएफ की आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मेल किया था। जिसमें अंग्रेजी में धमकी दी गइ थी.
इसमें लिखा था- I have tickled their ego and have frustrated them! Hahahaha! Result? Boom, boom and BANGS! BIG BIG BANGS!! Hohohohohoho! No stopping, no escape! Let the games begin! Jai mahakal jai ma adishakti.
सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बम व डॉग-स्क्वाड से टर्मिनल समेत आसपास के इलाके की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या चीज नहीं मिली. वडोदरा पुलिस कमिशनर नरसिम्हा कोमार का कहना है कि यह मेल वडोदरा, राजकोट के अलावा देश के अन्य एयरपोर्ट पर भी भेजा गया था.
वडोदरा पुलिस ने एयरपोर्ट ओथोरीटी के कहने पर शिकायत दर्ज की है पर इसकी जांच केन्द्रीय एजन्सी एंव एयरपोर्ट ओथोरीटी भी कर रही है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट समेत देश के 50 एयरपोर्ट पर ऐसा इमेल भेजकर बम से उडाने की धमकी दी गइ थी. इसके अलावा हाल में राजस्थान की राजधानी जयपुर हवाई अड्डे पर कुछ ऐसा ही हुआ. यहां शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को एक ईमेल मिला. इसमें कुछ ऐसा था कि बल तुरंत अलर्ट हो गया.ये एक धमकी भरा ईमेल था जिसमें जयपुर के दो होटलों को भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
डीसीपी पन्ना मोमाया ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (4) (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत हरनी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। मेल भेजने वाले के खिलाफ पुलिस ने जांच तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।