दिल्ली आबकारी मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी लेकिन उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली। उनकी न्यायिक हिरासत को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब इस मामले की सुनवाई 15 जुलाई को होगी।
Delhi Court extends Judicial Custody of Delhi's former deputy CM Manish Sisodia till July 15 in CBI case of Excise Policy case https://t.co/6pBzodGA9c
— ANI (@ANI) July 6, 2024
सिसोदिया ने हालही में खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
हालही में दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से निराश हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत की गुहार लगाई थी।
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी मामले में जमानत की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।
इससे पहले 21 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई और ईडी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। दिल्ली शराब घोटाला कांड में मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।