जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करना है तो अब कुछ नियमों का पालन करना ही होगा। अब मंदिर में पूजा-पाठ और दर्शन के लिए पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ ड्रेस कोड लागू किए गए हैं। इसके तहत श्रद्धालुओं को शालीन वस्त्र पहनने की सलाह दी गई है। इस संबंध में मंदिर प्रशासन ने सलाह जारी की है।
मंदिर प्रशासन ने कहा है कि मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शालीन कपड़े पहनकर आना होगा। महिलाओं को साड़ी पहनने की सलाह दी गई है। इसमें छोटे कपड़े, जैसे कि निक्कर, बरमूडा, टी-शर्ट, नाइट सूट आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें आरती में भी शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि नवरात्रि से माँ वैष्णो देवी मंदिर में कड़ाई से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। ये नियम तो पुराना है, लेकिन मंदिर प्रशासन अब कड़ाई कर रहा है। इस बारे में सभी को सूचित भी किया जा रहा है कि माता वैष्णो देवी के मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शालीन कपड़े पहनकर आना होगा।
मंदिर में छोटे कपड़े जैसे कि निक्कर, बरमूडा, टी-शर्ट, नाइट सूट आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी। वहीं महिलाएँ साड़ी पहनेंगी तो वो बेहतर रहेगा। मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह कदम मंदिर की पवित्रता और मर्यादा को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।