चुनावी माहौल के बीच भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की ओर से एक प्रोटोकॉल बदला गया है. ईसीआई ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की सिंबल लोडिंग यूनिट की हैंडलिंग और लोडिंग के साथ भंडारण के लिए प्रोटोकॉल को संशोधित कर दिया है.
ईसीआई की ओर से यह जानकारी बुधवार (एक मई, 2024) को दी गई. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया, “ईसीआई ने ईवीएम और वीवीपैट की सिंबल लोडिंग यूनिट की हैंडलिंग और लोडिंग के साथ भंडारण के लिए प्रोटोकॉल को संशोधित किया है.”
ECI revises protocol for handling & storage of Symbol Loading Unit of #EVM #EVM_VVPAT pic.twitter.com/d2n0Jf41lg
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) May 1, 2024
ईसीआई के प्रेस नोट में बताया गया कि सभी सीईओ को निर्देश दे दिए गए हैं कि नए प्रोटोकॉल्स को लागू कराने के लिए वे जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रावधानों को बनवाएं.