ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने ओम बिरला को बधाई दी। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं आपको पूरे विपक्ष और इंडिया गठबंधन की तरफ से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज़ का अधिक प्रतिनिधित्व किया है।
राहुल गांधी ने दिया सदन चलाने का भरोसा
राहुल ने कहा कि विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन अच्छी तरह से चले। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विश्वास के आधार पर सहयोग हो। विपक्ष की आवाज़ को इस सदन में प्रतिनिधित्व दिया जाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि आशा है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने, भारत के लोगों की आवाज उठाने का मौका मिलेगा।
#WATCH | Leader of Opposition, Rahul Gandhi says "I am confident that you will allow us to represent our voice, allow us to speak, allow us to represent the voice of the people of India. The question is not how efficiently the House is run. The question is how much of India's… pic.twitter.com/ZrusMlJ4uM
— ANI (@ANI) June 26, 2024
ओम बिरला को लेकर कही ये बात
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इस चुनाव ने दिखाया है कि लोग उम्मीद करते हैं कि विपक्ष संविधान की रक्षा करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिरला विपक्ष को आवाज उठाने का मौका देकर संविधान रक्षा का अपना दायित्व निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनाव जीता है।
Allow voice of Opposition, defend Constitution of India: Rahul Gandhi congratulates Lok Sabha Speaker Om Birla
Read @ANI Story | https://t.co/eOHssRuyXn#RahulGandhi #LokSabha #India #OmBirla #Congress pic.twitter.com/3RmZ5gQoSd
— ANI Digital (@ani_digital) June 26, 2024
अखिलेश यादव ने कहा उम्मीद है सबको मौका मिलेगा
वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बधाई देता हूं। जिस पद पर आप बैठे हैं इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सासंद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिधि की आवाज ना दबाई जाए।
#WATCH | SP chief Akhilesh Yadav says, "…I congratulate you and extend you best wishes on behalf of all my colleagues. The post that you are occupying has glorious traditions attached to it. We believe that this will continue without any discrimination and as Lok Sabha Speaker… pic.twitter.com/bvtyX892Ib
— ANI (@ANI) June 26, 2024
सांसदों के निष्कासन जैसी कार्रवाई दोबारा न हो
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा मानना है कि यह बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगा और आप हर सदस्य और दल को समान अवसर और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की बड़ी जिम्मेदारी है। हम उम्मीद करते हैं कि किसी भी जन प्रतिनिधि की आवाज को दबाया नहीं जाएगा और न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई दोबारा होगी। सदन को आपके इशारों पर चलना चाहिए, न कि इसके विपरीत सत्तारूढ़ व्यवस्था के अनुसार चलना चाहिए।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि पिछली लोकसभा में सदस्यों का निलंबन अवांछनीय था।