संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष की मांग है कि गृहंमत्री अमित शाह दोनों सदन में आकर इस पर बयान दें और उसके बाद इस मामले पर चर्चा की जाए. इसकी मांग कर रहे 92 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया था. मंगलवार को आज जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसद हाथों में तख्तियां लेकर संसद में गए. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही टाल दी गई है.
संसद में सवाल पूछना अब गुनाह हो चला है। मोदी सरकार ने विपक्ष के 92 सांसदों को सस्पेंड कर दिया, क्योंकि वो सवाल पूछ रहे थे।
इसके विरोध में आज संसद स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष के सांसदों ने विरोध दर्ज कराया।
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता… pic.twitter.com/FrEkmhhk7e
— Congress (@INCIndia) December 19, 2023
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सांसदों का आसन के नजदीक आना उचित नहीं है. उन्होंने सांसदों से अपील की है कि सदन की मर्यादा को बनाए रखें. जब हंगामा नहीं रुका तो स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही टाल दी. वहीं केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि जनता ने विपक्ष को सबक सिखाया है.
#WATCH | Suspended Opposition MPs protest against the government at Parliament's Makar Dwar pic.twitter.com/TEsq1GS7n9
— ANI (@ANI) December 19, 2023
वहीं सदन में गृहमंत्री के बयान और सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सपा नेता राम गोपाल यादव समेत कई नेता शामिल हुए.
#WATCH | "This is not good for democracy," says LoP Rajya Sabha & Congress President Mallikarjun Kharge on suspension of 92 opposition MPs. pic.twitter.com/Bc9kBC7yii
— ANI (@ANI) December 19, 2023
एक ओर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सदन में क्यों नहीं आते. उन्होंने कहा कि सरकार डराने और धमकाने में लगी है. वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि बिना गलती के सांसदों को निलंबित कर दिया गया. यह विपक्ष को कुचलने का प्रयास है. विपक्ष के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है.
#WATCH | On suspension of Opposition MPs & INDIA block meeting, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "The way MPs are being suspended it seems they (ruling party) look at Opposition as a non-entity."
"They are living in fool's paradise…" says Ram Gopal Yadav on some saying… pic.twitter.com/AB9M8ocycW
— ANI (@ANI) December 19, 2023