भाजपा चुनावी मोड में आ गई है, जिसके तहत सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी की। लोकसभा और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही भाजपा ने यह बड़ा बदलाव किया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार शाम को गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और BL संतोष के बीच हुई बैठक में चुनाव प्रभारियों के नामों को लेकर मंथन हुआ था। लंबी चली बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद ही चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों के नाम तय किए गए। इस बार पार्टी ने कई नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच BJP ने जारी की लोकसभा चुनाव 2024 के के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की लिस्ट
बैजयंत पांडा उत्तर प्रदेश और विनोद तावड़े को बनाया गया बिहार चुनाव प्रभारी#NitishKumar #BiharPolitics #LoksabhaElections2024 #NitishKumarRejoiningNDA #BJP pic.twitter.com/mp0wWBkLKj
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) January 27, 2024
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी बैजयंत पांडा को दी गई है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को प. बंगाल की जिम्मदारी सौंपी गई है. यहां उन्हें ममता बनर्जी के गढ़ में बीजेपी का कमल खिलाने का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं उनका साथ देने के लिए बीजेपी की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय और आशा लकड़ा को सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया है.
उत्तराखंड, केरल में किसे मिली कमान?
उत्तराखंड की कमान दुष्यंत कुमार गौतम संभालेंगे. केरल के लिए प्रकाश जावड़ेकर को लोकसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि कर्नाटक के लिए राधा मोहन दास अग्रवाल प्रभारी होंगे और सुधाकर रेड्डी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
विनोद तावड़े को मिली बिहार की जिम्मेदारी
वहीं, बिहार में जहां बीजेपी सत्ता में वापसी की तैयारी में है वहां लोकसभा चुनाव के लिए विनोद तावड़े को प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि दीपक प्रकाश को सह प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह से हरियाणा के लिए विप्लव कुमार देव को प्रभारी और सुरेंद्र नागर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. झारखंड के लिए सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रभारी बनाया गया है.
हिमाचल प्रदेश के लिए श्रीकांत शर्मा को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। संजय टंडन को सह-प्रभारी बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव प्रभारी तरुण चुघ और सह-प्रभारी आशीष सूद को नियुक्त किया गया। उत्तर प्रदेश के लिए विजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मध्य प्रदेश के लिए महेंद्र सिंह को चुनाव प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।