संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। माना जा रहा है कि आज का सत्र बेहद अहम है। शनिवार को लोकसभा में अयोध्या में राम मंदिर पर भी चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह श्री राम मंदिर के निर्माण और श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की शुरुआत करेंगे।
देश के पक्ष में होंगे कई फैसले
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “यह एक निर्णायक सरकार है। 2014 में इस सरकार के सत्ता में आने के बाद से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। 2019 में फिर सरकार बनी तो फैसले लेने की गति बढ़ गई। देश के पक्ष में और भी कई बड़े फैसले किए जाएंगे।”
#WATCH | Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "This is a decisive government. Important decisions have been made since this government came to power in 2014. The speed of making decisions increased in 2019 again when the government was formed…Big decisions will be made in… pic.twitter.com/w5aIhx1lHG
— ANI (@ANI) February 10, 2024
‘देश की एकता का प्रतीक’
संसद में आज पेश होने वाले राम मंदिर प्रस्ताव पर बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण चर्चा है। देश के लोगों को इसके बारे में जानना चाहिए। यह राम मंदिर सिर्फ एक मंदिर नहीं है, बल्कि भगवान राम की जन्मस्थली पर राम मंदिर का निर्माण देश की एकता का प्रतीक है। जनता को इसकी जानकारी होनी चाहिए, यह बहुत जरूरी है।”
कांग्रेस ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप
विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के संसदीय नेता आज संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में मिलेंगे। कांग्रेस ने आज लोकसभा में सांसदों के लिए सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
31 जनवरी को शुरू हुआ था बजट सत्र
संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के साथ 31 जनवरी से शुरू हुआ था। यह सत्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को सदन में अंतरिम बजट पेश किया था।
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
- संसद के बजट सत्र (Parliament Budget Session 2024) का आज आखिरी दिन है. कहा जा रहा है कि आज सदन में राम मंदिर पर चर्चा हो सकती है. इसके लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है.
- राज्यसभा सांसदों के लिए जारी व्हिप में कहा गया है कि शनिवार को सदन में अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा और पारित कराने के लिए लाए जाएंगे, इसीलिए सभी सांसद सदन में मौजूद रहकर सरकार का समर्थन करें.
- अटकलें ये भी हैं कि केंद्र सरकार बजट सत्र के आखिरी दिन यानी कि आज दोनों सदनों में राम मंदिर पर चर्चा कराएगी. दोनों सदनों में आज राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा.
- संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जो कि 11 दिन तक चलेगा. ये सत्र कई मायनों में बेहद खास रहा. इस सत्र में वित्त मंत्री ने बजट पेश किया, यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट था.
- बजट सत्र के दौरान मोदी सरकार ने UPA सरकार की खामियों उजागर करता श्वेत पत्र जारी किया, जिसमें 2014 के बाद से सही हुई लचर व्यवस्था का जिक्र किया गया.
- मोदी सरकार के श्वेत पत्र के विरोध में कांग्रेस ब्लैक पेपर लेकर आई. ब्लैक पेपर में कांग्रेस ने मोदी सरकार के बीते 10 सालों 2014 से 2024 के बीच की कई नाकामियां गिनाईं.
- पीएम मोदी ने कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की समृद्धि को नजर ना लगे, इसके लिए ‘काला टीका’ बहुत जरूरी होता है.
- बजट सत्र के दौरान राज्यसभा से 68 सांसदों को विदाई दी गई. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत उच्च सदन के 68 सदस्य फरवरी से मई महीने के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
- इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व पीएम और सांसद मनमोहन सिंह की सराहना करते हुए उन्हें ‘प्रेरक उदाहरण’ बताया और कहा कि जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी तो उनके योगदान को याद किया जाएगा.
- राज्यसभा में विदाई भाषण के दौरान अक्सर भड़कने वाली सपा सांसद जया बच्चन ने अपने गुस्से के लिए सभी सदस्यों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वह गुस्सैल हैं, लेकिन उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं.