संसद के विशेष सत्र का 20 सितंबर (आज) तीसरा दिन है। सदन में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने नए लोकसभा में सांसदों को संबोधित किया। महिला आरक्षण बिल पेश करने के लिए अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
शुभ दिन पर हुआ शुभ कार्य : अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा कि 19 सितंबर (कल) को गणेश चतुर्थी थी, कल नए सदन के कार्य का श्री गणेश हुआ और कल ही के दिन वर्षों से लंबित महिलाओं को आरक्षण देने का बिल इस सदन में पेश किया गया। उन्होंने कहा कि कल का दिन भारतीय संसद के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
Women’s empowerment a matter of principle for BJP, PM Modi: Amit Shah in Lok Sabha
Read @ANI Story | https://t.co/u1ardgxyJt#AmitShah #LokSabha #WomenReservationBill #SpecialParliamentSession pic.twitter.com/d56vjTRzVo
— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2023
मातृशक्ति को मिलेगी शक्ति : शाह
अमित शाह ने कहा कि नया अनुच्छेद 303, 30ए लोकसभा में मातृशक्ति को एक तिहाई आरक्षण देगा और 332ए विधानसभाओं में मातृशक्ति को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करेगा। इसके साथ-साथ एससी/एसटी वर्ग के लिए जितनी भी सीटें रिजर्व हैं, उसमें भी एक तिहाई सीटें मातृशक्ति के लिए आरक्षित होंगी।
#WATCH | "…This is the fifth attempt to bring the Women's quota bill. From Devegowda ji to Manmohan Singh ji, four attempts were made to bring this bill…what was the reason this bill was not passed?…" says Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha on Women's Reservation… pic.twitter.com/6ckEMVjKK6
— ANI (@ANI) September 20, 2023
वुमन लेड डेवलपमेंट के नए युग की होगी शुरुआत : गृह मंत्री
गृह मंत्री ने कहा कि इस बिल के पारित होने के साथ ही महिलाओं की एक लंबी लड़ाई का अंत हो जाएगा। जिसकी कल्पना G20 की बैठक में नरेन्द्र भाई मोदी ने समग्र विश्व के सामने रखी। वुमन लेड डेवलपमेंट के नए युग का श्री गणेश इसी बिल से होने जा रहा है।
"This bill will ensure the participation of women in decision-making, and policy-making in the country," says Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha on Women's Reservation Bill. https://t.co/rEQ7ylJdNZ pic.twitter.com/hJcegJkaYm
— ANI (@ANI) September 20, 2023
विरोधियों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण पॉलिटिकल एजेंडा हो सकता है, कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण का नारा चुनाव जीतने का हथियार हो सकता है। लेकिन मेरी पार्टी और मेरे नेता नरेन्द्र मोदी जी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं है।