प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दो दिनों के दौरे पर भूटान पहुंच गए. अब से कुछ देर पहले पारो हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें, आज सुबह पीएम मोदी भूटान के लिए रवाना हुए थे. दो दिनों के कार्यक्रम के बाद पीएम शनिवार को स्वदेश वापस लौटेंगे. बता दें, पीएम मोदी का भूटान दौरा भारत सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ पर जोर देने के सिलसिले में है. बता दें, पहले यह दौरा गुरुवार से शुरू होने वाला था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते यह एक दिन टल गया.
#WATCH | Paro, Bhutan | A warm embrace between Bharat and Bhutan: Bhutan’s PM Tshering Tobgay welcomes PM Modi as he lands at Paro airport. pic.twitter.com/tKYHIgEsQc
— ANI (@ANI) March 22, 2024
पीएम मोदी ने अपने भूटान दौरे को लेकर सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधान मंत्री @tsheringtobgay के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं.
#WATCH | Thimphu | People of Bhutan extend a warm welcome to PM Modi on his arrival in their country on a two-day State visit pic.twitter.com/O7WZc8xnYM
— ANI (@ANI) March 22, 2024
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी भूटान यात्रा पर रवाना हुए हैं. आचार संहिता लागू होने के चलते वे कोई बड़ी घोषणा नहीं करेंगे, लेकिन उनकी यह यात्रा चीन के परिपेक्ष्य मे काफी अहम मानी जा रही है. इससे पहले वे 2014 और 2019 में भी भूटान का दौरा कर चुके हैं. वहीं, पिछले सप्ताह भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भारत दौरे पर आए थे. उन्होंने 14 मार्च को पीएम मोदी से मुलाकात की थी. टोबगे ने इसी साल भूटान के प्रधानमंत्री का पद संभाला है और उनका पहला भारत दौरा था.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi departed for Bhutan this morning.
The Prime Minister will be on a state visit to Bhutan on March 22-23. pic.twitter.com/RMwI9CiJtN
— ANI (@ANI) March 22, 2024
पीएम मोदी ने टोबगे के भारत दौरे पर बयान देते हुए कहा था कि एक उच्च इनकम वाला देश बनने के लिए प्रयासशील थिंपू के साथ साझेदारी करने के लिए भारत प्रतिबद्ध है. वहीं, दोनों नेताओं ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि भारत और भूटान अपने असाधारण संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा.
On the way to Bhutan, where I will be attending various programmes aimed at further cementing the India-Bhutan partnership. I look forward to talks with Majesty the King of Bhutan, His Majesty the Fourth Druk Gyalpo and Prime Minister @tsheringtobgay. pic.twitter.com/tMsYNBuFNQ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024