प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा में राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम प्रदर्शनी’ के दौरान भगवान जगन्नाथ की मूर्ति खरीदी। खास बात यह है कि पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट के जरिए खरीदारी की। इसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, पीएम मोदी विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद ‘पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम प्रदर्शनी’ में गए। जहां कारीगरों और शिल्पकारों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की और एक शिल्पकार से भगवान जगन्नाथ की कलाकृति खरीदी। उन्होंने क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई के जरिए कलाकृति को डिजिटल भुगतान करके खरीदी।
#WATCH | Wardha, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of PM Mega Integrated Textile Regions and Apparel (PM MITRA) Park at Amravati, Maharashtra.
Prime Minister also launched the “Acharya Chanakya Skill Development Center” scheme of Government of… pic.twitter.com/Te2HHU4wLL
— ANI (@ANI) September 20, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे PM मोदी की तारीफ
वीडियो में पीएम मोदी शिल्पकार से पूछ रहे हैं कि आपसे मुझे क्या खरीदना चाहिए। इसके बाद कारीगर पीएम मोदी को भगवान जगन्नाथ की कलाकृति खरीदने के लिए कहता है। पीएम मोदी यूपीआई के जरिए भुगतान करते हैं, उनसे पूछते हैं कि पेमेंट मिल गया क्या? पीएम मोदी के मूर्ति खरीदने और डिजिटल भुगतान करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi purchases an idol of Lord Jagannath and pays digitally at the National ‘PM Vishwakarma’ Programme exhibition, in Wardha, Maharashtra
(Source: DD News) pic.twitter.com/2scpwbb0gd
— ANI (@ANI) September 20, 2024
‘ये वो कांग्रेस नहीं, जिससे कभी महात्मा गांधी जैसे महापुरुष जुड़े थे’
इससे पहले पीएम मोदी ने वर्धा में पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये वो कांग्रेस नहीं है, जिससे कभी महात्मा गांधी जैसे महापुरुष जुड़े थे। ये वो कांग्रेस है, जिसे टुकड़े-टुकडे़ गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं।
#WATCH | Wardha, Maharashtra: PM Narendra Modi says, "On this day in 1932, Mahatma Gandhi had started a campaign against untouchability. This celebration of the completion of one year of Vishwakarma Yojana will give new energy to our resolutions of developed India… I… pic.twitter.com/Kx1pZaWwVb
— ANI (@ANI) September 20, 2024
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी में आस्था और संस्कृति का जरा सा भी सम्मान होगा वो पार्टी कभी गणपति पूजा का विरोध नहीं कर सकती। आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है। महाराष्ट्र की धरती गवाह है कि आजादी की लड़ाई में लोकमान्य तिलक के नेतृत्व में गणपित उत्सव भारत की एकता का उत्सव बन गया था। गणेश उत्सव में हर एक समाज और हर वर्ग के लोग एक साथ जुड़ते थे। इसलिए कांग्रेस पार्टी को गणपति पूजा से भी चिढ़ है।
#WATCH | Wardha, Maharashtra: PM Narendra Modi says, "…Today's Congress hates even Ganpati Puja. In the freedom struggle, under the leadership of Lokmanya Tilak, Ganpati Utsav became the festival of India's unity. People from every society, every class come together in Ganesh… pic.twitter.com/CKrcUrkS9P
— ANI (@ANI) September 20, 2024
#WATCH | Wardha, Maharashtra: PM Narendra Modi says, "…Congress means lies, deception and dishonesty. They had promised to waive off the loans of farmers in Telangana but now the farmers are wandering around to get their loans waived off. Today it is not the same old Congress.… pic.twitter.com/khwY5UnPtl
— ANI (@ANI) September 20, 2024