प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दी. उन्होंने ट्विट कर दोनों राज्यों के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और उनकी समृद्धि और प्रगति की कामना की. यह दिन उत्साह के साथ मनाया जाता है क्योंकि 63 साल पहले आज ही के दिन दोनों राज्यों की नींव रखी गई थी.
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महाराष्ट्र राज्य दिवस इस भूमि की गौरवशाली विरासत और अदम्य भावना का जश्न मनाने के बारे में है जिसने महान दूरदर्शी पैदा किए हैं और सांस्कृतिक समृद्धि से जुड़ा है. महाराष्ट्र परंपरा, प्रगति और एकता के प्रतीक के रूप में खड़ा है. हम इसके लिए काम करते रहने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करते हैं महाराष्ट्र की प्रगति. महाराष्ट्र के लोगों को मेरा नमस्कार.
Maharashtra Statehood Day is about celebrating the glorious legacy and indomitable spirit of this land which has produced great visionaries and is associated with cultural richness. Maharashtra stands tall as a beacon of tradition, progress and unity. We also reaffirm our…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2024
वहीं, गुजरात दिवस को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात के राज्य दिवस के इस शुभ अवसर पर, हम गुजरात के लोगों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, उल्लेखनीय उपलब्धियों और जीवंत भावना को याद करते हैं. राज्य उद्यमशीलता, लचीलेपन और समावेशी विकास के अपने लोकाचार के साथ समृद्ध, समृद्ध और पीढ़ियों को प्रेरित करता रहे. गुजरात के लोगों को मेरी शुभकामनाएं.
On this auspicious occasion of Gujarat's Statehood Day, we remember the rich cultural heritage, remarkable achievements and vibrant spirit of the people of Gujarat. May the state continue to flourish, prosper, and inspire generations with its ethos of entrepreneurship, resilience…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2024
आज गुजरात दौरे पर रहेंगे PM मोदी
बता दें कि, पीएम मोदी इस बड़े अवसर पर आज गुजरात दौरे पर रहेंगे. पहले दिन वे दोपहर 3.30 बजे बनासकांठा पहुंचेंगे. उनकी यहां जनसभा है. इसके बाद शाम 5.15 बजे साबरकांठा जाएंगे. यहां भी वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस यात्रा के दौरान वह कुछ छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे.