प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुशासन दिवस के मौके पर इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को तोहफा दिया. दरअसल, सुशासन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से मजदूरों का बकाया 224 करोड़ रुपये का वितरण किया. बता दें कि इंदौर की हुकुमचंद मिल 1992 से दिवालिया होने के बाद बंद हो गई थी. जिसमें मजदूरों का 224 करोड़ रुपये बकाया रह गया था. इसके लिए मजदूरों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और अब जाकर उसका भुगतान किया गया.
मध्य प्रदेश सरकार की पहल पर राज्य हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड और श्रमिक संघ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. उसके बाद 20 दिसंबर को उच्च न्यायालय में निपटान राशि को जमा करा दिया गया.
इन परियोजनाओं का भी किया भूमिपूजन
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने डिजीटली रूप से 322 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजना का भूमिपूजन भी किया. साथ ही 105 करोड़ रुपये से निर्मित परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया. इस कार्यक्रम के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. इस मौके पर इंदौर में ‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 60 मेगावॉट क्षमता के जल विद्युत संयंत्र का भी शिलान्यास किया.
#WATCH | At the ‘Mazdooron Ka Hit Mazdooron ko Samarpit’ program, Prime Minister Narendra Modi says, "Today's program is the result of the dreams and resolution of our workers…" pic.twitter.com/qSB2fzXrD9
— ANI (@ANI) December 25, 2023
आपके सामने सुनहरे भविष्य की सुबह है- पीएम मोदी
इंदौर में आयोजत कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से लोगों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में पीए मोदी ने कहा कि, “आज का ये कार्यक्रम हमारे श्रमिक भाईयों और बहनों की वर्षों की तपस्या उनके कई वर्षों के सपनों और संकल्पों का परिणाम है.” उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि ‘आज का ये कार्यक्रम हमारे कार्यकर्ताओं के सपनों और संकल्प का परिणाम है. मैं ‘सुशासन दिवस’ के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए आप सभी को बधाई देता हूं… आज करीब 224 करोड़ रुपये के चेक सौंपे गए हैं. आने वाले दिनों में यह पैसा हमारे कार्यकर्ताओं तक पहुंचेगा. मुझे पता है कि आपने कई कठिनाइयों का सामना किया है. लेकिन अब, आपका भविष्य उज्ज्वल है. इंदौर के लोग 25 दिसंबर को उस दिन के रूप में याद रखेंगे जब श्रमिकों को न्याय मिला था.’
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि ‘मुझे खुशी है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है, बीजेपी की ये नई सरकार और नए सीएम तथा प्रदेश में ये मेरा पहला सर्वाजनिक कार्यक्रम है और वो भी मेरे श्रमिक भाई-बहनों के लिए होना तथा ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का अवसर मिलना ये मेरे लिए संतोष का विषय है.’
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "I congratulate you all for this program organised on the occasion of 'Good Governance Day'…Today cheques worth about Rs 224 crores have been handed over. In the coming days, this money will reach our workers. I know you have faced… pic.twitter.com/T10rvbWm87
— ANI (@ANI) December 25, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “मेरे परिवारजनों आज सांकेतिक तौर पर 224 करोड़ रुपये का चैक सौंपा गया है. आने वाले दिनों में ये राशि श्रमिक भाई बहनों तक पहुंचेगी, मैं जानता हूं कि आपने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन आपके सामने अब सुनहरे भविष्य की सुबह है. इंदौर के लोग 25 दिसंबर की तारीख को श्रमिकों को न्याय मिलने के दिन को तौर पर याद रखेंगे.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जब हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लिए पैकेज का ऐलान किया गया तो इंदौर में उत्सव का माहौल हो गया था. इस निर्णय ने हमारे श्रमिक भाई-बहनों में त्योहारों के उल्लास को और बढ़ा दिया है. आज का ये आयोजन इसलिए भी विशेष है क्योंकि आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है सुशासन दिवस है, मध्य प्रदेश के साथ अटल जी का संबंध हम सब जानते हैं.