उत्तराखंड के देहरादून में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 हो रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 को पीएम मोदी ने संबोधित किया। समिट को संबोधित करते हुए पीएम ने देश के अमीरों को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा कि “मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं, तो आप लोग भगवान के चरणों आने के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हो।”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates Uttarakhand Global Investors Summit 2023 in Dehradun. pic.twitter.com/0iazPbKcbD
— ANI (@ANI) December 8, 2023
“नेचर और कल्चर दोनों से दुनिया का परिचय”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “उत्तराखंड को डबल इंजन सरकार का फायदा कैसे मिल रहा है इसका एक उदाहरण टूरिज्म सेक्टर भी है। आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है कि भारत के नेचर और कल्चर दोनों से दुनिया का परिचय कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड सशक्त राज्य बनकर उभरने वाला है। यहां नेचर, कल्चर, हेरिटेज सबकुछ है। यहां योग, आयुर्वेद एडवंचर स्पॉट आदि हर प्रकार की संभावना है। उन्हीं को अवसर देना सभी की प्राथमिकता जरूर होनी चाहिए।
#WATCH | At Uttarakhand's Global Investors Summit 2023 in Dehradun, Prime Minister Narendra Modi says, "This Devbhoomi is definitely going to open many doors for you. Today, Uttarakhand is a shining example of the mantra with which India is moving forward with the mantra of… pic.twitter.com/PGlPvDcXC3
— ANI (@ANI) December 8, 2023
इसके बाद पीएम ने कहा कि मैं एक और बाद कहूंगा यहां जो लोग आए हैं उन्हें अच्छा लगे या बुरा लगे, लेकिन यहां कुछ लोग ऐसे हैं जिनके माध्यम से उनतक मुझे ये बात पहुंचानी है। खास करके देश के धन्ना सेठों को कहना चाहता हूं।
#WATCH | At Uttarakhand's Global Investors Summit 2023 in Dehradun, Prime Minister Narendra Modi says, "In our country, it is believed that god pairs everyone, then why do those pairs go abroad to start their new journey (of married life)… Just like the 'Make in India' movement… pic.twitter.com/0qKVb4c9N4
— ANI (@ANI) December 8, 2023
अमीरों को देश में शादी करने की सलाह
पीएम ने आगे कहा, “मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं, मिलेनियर व बिलेनियर से कहना चाहता हूं कि हमारे माना जाता है कि भगवान जोड़ियां बनाते हैं। अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं, तो जोड़ा भगवान के चरणों में आने के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं। देश के युवाओं को वेड इन इंडिया (Wed in India) मूवमेंट चलाना चाहिए। ये हमारे यहां आजकल फैशन हो गई है। अगर यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा। डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए।”