प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाओस की अपनी 2 दिवसीय “सार्थक” यात्रा पूरी करने के बाद आज स्वदेश रवाना हो गए हैं। इस यात्रा में उन्होंने भारत-आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लिया। वह लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्स सिफानडोन के निमंत्रण पर लाओ पीडीआर की यात्रा पर पहुंचे थे। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “लाओ पीडीआर का धन्यवाद! यह एक फलदायी यात्रा रही है, जो आसियान के साथ संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हम मिलकर इस क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सतत विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।” पीएम मोदी ने अपनी पूरी यात्रा का एक संक्षिप्त वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departs for India from Lao PDR after his two-day visit. During the visit, he participated in the 21st ASEAN-India and the 19th East Asia Summit. He also held bilateral meetings.
(Video: DD News) pic.twitter.com/cHKXJa8uVi
— ANI (@ANI) October 11, 2024
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम मोदी की इस यात्रा के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत की एक्ट ईस्ट नीति को मजबूत करना, आसियान-भारत संबंधों को प्रगाढ़ करना और भारत के हिंद-प्रशांत नजरिये को मजबूती प्रदान करने के अलावा लाओ पीडीआर के साथ सदियों पुराने संबंधों को समृद्ध करना प्रधानमंत्री की यात्रा का मुख्य मकसद था। प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां 21वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में कहा था कि ऐसे समय में भारत-आसियान मित्रता बहुत महत्वपूर्ण है, जब दुनिया के कुछ हिस्से संघर्ष और तनाव का सामना कर रहे हैं। उन्होंने भारत-आसियान व्यापक साझेदारी को मजबूत करने के लिए 10 सूत्री योजना की घोषणा की। साथ ही कहा कि क्षेत्रीय समूह के साथ संबंध एशिया के भविष्य को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Thank you Lao PDR! It’s been a productive visit, in line with India’s commitment to keep strengthening the relations with ASEAN. Together, we will continue to work towards peace, prosperity, and sustainable development in the region. Here are the highlights from today pic.twitter.com/R6kGbIc3wH
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2024
कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की
पीएम मोदी ने लाओस यात्रा के दौरान जापान और न्यूजीलैंड के समकक्षों से भी मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और यूरोपीय परिषद के नेताओं से भी मिले। उन्होंने आज 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूरेशिया और पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता की बहाली का आह्वान किया और कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में संघर्षों का सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव वैश्विक दक्षिण के देशों पर पड़ रहा है। कार्यक्रम से इतर उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी चर्चा की। साथ ही कई राष्ट्राध्यक्षों को भारत से ले जाए गए विशेष उपहार भी वितरित किए।
PM Modi holds bilateral talks with Laos counterpart Sonexay Siphandone in Vientiane
Read @ANI | https://t.co/6gFJCiWAkN#NarendraModi #SonexaySiphandone pic.twitter.com/D80XaArjA3
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2024