प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की है। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आए हैं। राष्ट्रपति गेब्रियल के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें मंत्री, संसद सदस्य, व्यापार संघ और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े प्रमुख लोग शामिल हैं। राष्ट्रपति के रूप में बोरिक की यह पहली भारत यात्रा है।
PM Modi holds talks with Chile President on bilateral ties
Read @ANI Story | https://t.co/c7I2HKkfFZ#PMModi #Chile #President #Bilateralties pic.twitter.com/ohmEGfOHlC
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2025
चिली के राष्ट्रपति से मिले एस जयशंकर
पीएम मोदी से पहले विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दिल्ली में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक से मुलाकात की थी। इस दौरान विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक से उनकी भारत की राजकीय यात्रा की शुरुआत में मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। हमारे दीर्घकालिक सहयोग को और गहरा करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत से नई साझेदारी और अधिक जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा।”
Pleased to call on President @GabrielBoric of Chile at the start of his State Visit to India.
Appreciate his commitment for deepening our long-standing cooperation.
Confident that his talks with PM @narendramodi today will foster new partnerships and greater engagement.
🇮🇳 🇨🇱 pic.twitter.com/9jDwwJaTiP
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 1, 2025
भारत-चिली संबंधों पर हुई चर्चा
राष्ट्रपति बोरिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-चिली संबंधों के पहलुओं पर चर्चा की है। राष्ट्रपति गेब्रियल राष्ट्रपति बोरिक भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति बोरिक 5 अप्रैल को चिली लौटने से पहले आगरा, मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे। हाल के वर्षों में चिली और भारत के बीच व्यापार बढ़ा है। चिली और भारत के बीच द्विपक्षीय कारोबार वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2024 में 1545 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3843 करोड़ रुपये हो गया है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says "On the world map, India and Chile may be on different shores, there may be vast oceans separating us, but nature has connected us with unique similarities. The Himalayas of India and the Andes of Chile have shaped the course of… pic.twitter.com/vIM32wFmtN
— ANI (@ANI) April 1, 2025
चिली में है लिथियम का भंडार
चिली में दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम भंडार है। चिली लिथियम उत्पादन का 80 फीसद सिर्फ चीन को निर्यात करता है। भारत के साथ चिली के बढ़ते संबंधों के बाद हालात बदल भी सकते हैं। चिली के राष्ट्रपति की यह यात्रा दक्षिण अमेरिकी देशों के साथ संबंधों को नए आयाम देने की भारत की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। हाल ही में पेरू के विदेश मंत्री शिलर साल्सेडो भारत दौर पर आए थे। पेरू और भारत के बीच जल्द ही मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करने की सहमति बनी है। संभव है कि चिली के साथ भी ऐसे समझौते पर सहमति बने।