प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी तीन दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में दक्षिणपूर्वी एशिया के देश ब्रुनेई पहुँचे है। प्रधानमंत्री इसके बाद सिंगापुर जाएँगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 सितम्बर, 2024 को ब्रुनेई पहुँचे हैं, जहाँ उनका स्वागत राज्य के राजकुमार ने किया। पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया से भी मुलाक़ात की है।
Sangat gembira mengadakan perjumpaan bersama Kebawah Duli Yang Maha Mulia Paduka Seri Baginda Sultan Haji Hassanal Bolkiah pada hari ini. Semasa perjumpaan tersebut, kami telah mengadakan perbincangan yang meluas termasuk usaha-usaha untuk mengukuhkan lagi hubungan dua hala… pic.twitter.com/OmKkZWhT0C
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2024
पीएम मोदी और सुल्तान बोल्किया की मुलाक़ात 4 सितम्बर, 2024 को यहाँ के राजमहल में हुई है। पीएम मोदी ने इस मुलाक़ात के बाद सुल्तान हसन बोल्किया का शुक्रिया भी जताया और दोनों देशों के सम्बन्धों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा, “आपके भावपूर्ण शब्द, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए आपको और पूरे शाही परिवार का आभार व्यक्त करता हूँ।”
पीएम मोदी ने कहा, “पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपको और ब्रुनेई के लोगों को आजादी की 40वीं वर्षगाँठ पर 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से बधाई देता हूँ। हमारे सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं। हमारी मित्रता का आधार हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा है। आपके नेतृत्व में हमारे संबंध दिनोंदिन प्रगाढ़ होते रहे हैं।”
#WATCH | Brunei Darussalam: Prime Minister Narendra Modi says "I express my heartfelt gratitude to you and the entire Royal Family for your kind words, warm welcome and hospitality. I convey my greetings to you and the people of Brunei on the 40th anniversary of Independence on… pic.twitter.com/rKyVoP1wmY
— ANI (@ANI) September 4, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मुझे अत्यंत ख़ुशी है कि अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआत में ही आपसे मिलने और भविष्य के विषय में बात करने का अवसर मिला। यह सुख संयोग है कि हम द्विपक्षीय साझेदारी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इंडो पैसिफिक विजन में ब्रुनेई एक महत्वपूर्ण साझेदार है, जो हमारे लिए उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।”
इससे पहले अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। पीएम मोदी 3 सितम्बर, 2024 को यहाँ भारत के दूतावास में बनी नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ब्रुनेई में रहने वाले भारतीय समुदाय से भी मुलाक़ात की।
ब्रुनेई में वर्तमान में लगभग 14,000 भारतीय रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यहाँ रहने वाले भारतीय दोनों देशों के रिश्तों के बीच एक सेतु का काम करते हैं। इसी दिन पीएम मोदी ब्रुनेई की राजधानी बन्दर सेरी बागवान में स्थित उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद भी पहुँचे। 1958 में बनी मस्जिद काफी बड़ी है और वास्तुकला का एक नायाब नमूना है।
पीएम मोदी 4 सितम्बर को ब्रुनेई से सिंगापुर जाएँगे। यहाँ वह सिंगापुर के नेतृत्व से बातचीत में शामिल होंगे। सिंगापुर भारत का पुराना साझीदार रहा है और बड़ी संख्या में भारतीय यहाँ रहते हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 5 सितम्बर, 2024 को खत्म होगा.