लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को उपराष्ट्रपति एनक्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। चुनाव जीतने के बाद उपराष्ट्रपति का यह पहली मुलाकात है।
धनखड़ ने मोदी को जो गुलदस्ता भेंट किया, उसमें 3 कमल के फूल लगे हुए थे. यह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालने का प्रतीक थे. तीनों कमल के फूल लिली के खूशबूदार फूलों से घिरे हुए नजर आ रहे थे.
Delhi: Prime Minister, Narendra Modi called on Vice-President, Jagdeep Dhankhar at the Vice-President's Enclave today. pic.twitter.com/m1Pn5ICOPf
— ANI (@ANI) June 5, 2024
पीएम मोदी को परोसा गया पेड़ा
वहीं, समाचार एजेंसी ने उपराष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री को उपराष्ट्रपति धनखड़ के गृह जिला राजस्थान के झुंझुनू का स्वादिष्ट व्यंजन ‘पेड़ा’ और मेरठ का ‘गुड़’ भी परोसा गया। मालूम हो कि यह दोनों क्षेत्रों का प्रमुख कृषि उपज है।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के पेड़े देशभर में मशहूर हैं. इन पेड़ों की खासियत यह है कि इनमें आंखें बनी होती हैं. इसके अलावा ये पेड़े साइज में बड़े और चपटे होते हैं. चिड़ावा के पेड़े शुद्ध मावा से बनाए जाते हैं और इनमें मिलावट नहीं होती है. उपराष्ट्रपति धनखड़ अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते रहे हैं. एक वक्त उन्होंने पीएम मोदी को किसान पुत्र तक कहा था. ये भी बताया था कि किस तरह वे किसानों के लिए काम करते हैं.