राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिराल और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी गांधी जी को उनकी जयंती पर याद किया।
हमारा पथ आलोकित करती हैं गांधी जी की कालजयी शिक्षाएं: PM
पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं।
PM Shri @narendramodi paid floral tributes to Mahatma Gandhi at Rajghat, New Delhi. pic.twitter.com/XITVJnaOrZ
— BJP (@BJP4India) October 2, 2023
‘महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं, जिसका उन्होंने सपना देखा था, ताकि सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।
पीएम मोदी ने कैसमी के वीडियो को किया शेयर
पीएम मोदी ने एक्स पर जर्मनी की कैसमी के वीडियो को भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। कैसमी (CassMae) द्वारा गाया गया ‘वैष्णव जन तो’ का यह भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण अवश्य सुनें, जिसका उल्लेख मैंने हाल ही में Mann Ki Baat के दौरान किया था। इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
Gandhi Ji’s thoughts strike a chord with people all around the world!
Do hear this soulful rendition of “Vaishnava Jana To” sung by CassMae, whom I had recently mentioned during #MannKiBaat. She has shared it on her Instagram page. pic.twitter.com/dbfmJpv3k8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2023
राष्ट्रपति मुर्मु ने राजघाट पहुंचकर गांधी जी को दी श्रद्रांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राजघाट पहुंचकर गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले, एक अक्टूबर की शाम को राष्ट्रपति ने लोगों से देश के कल्याण के लिए समर्पित होकर अपने विचारों, भाषण और कार्यों में गांधी जी के मूल्यों और शिक्षाओं का पालन करने की अपील की।
LIVE: President Droupadi Murmu pays homage to Mahatma Gandhi at Rajghat on Gandhi Jayanti https://t.co/vXRjE3t17E
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2023
उपराष्ट्रपति ने कहा- गांधी जी के सिद्धांतों को करें याद
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘एक्स’ पर कहा कि गांधी जयंती पर, जब हम राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, तो आइए हम सत्य और अहिंसा के उनके सिद्धांतों को याद करें, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का मार्गदर्शन किया। आइए, हम भारत की सर्वाधित प्रगति के लिए आत्मनिर्भरता और सार्वभौमिक भाईचारे के उनके दृष्टिकोण को कायम रखने का संकल्प लें।