प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही अपनी चुनावी रैलियों का ऐसा चक्रव्यूह रचा है कि उसमें विपक्षी दल फँस कर रह गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार (5 अप्रैल 2024) को राजस्थान के चुरू में कॉन्ग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये पहले वाला भारत नहीं है। ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है।
पीएम मोदी का जनसभा के बीच यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने गुरुवार (4 अप्रैल 2024) को पाकिस्तान में हत्याओं को लेकर एक विवादास्पद लेख छापा। गार्डियन ने ‘भारत सरकार ने पाकिस्तान में हत्याओं का आदेश दिया, खुफिया अधिकारियों का दावा है’ शीर्षक से यह लेख छापा है। अखबार ने अज्ञात स्रोतों, खासकर पाकिस्तानी खुफिया को आधार बनाकर पीएम मोदी को ‘अतिरिक्त-क्षेत्रीय हत्याओं’ के सूत्रधार के रूप में प्रदर्शित किया है।
#WATCH | Churu, Rajasthan: PM Narendra Modi says, "Aaj dushman ko bhi pata hai yeh Modi hain, yeh naya Bharat hai, yeh naya Bharat ghar mein ghus kar maarta hain…" pic.twitter.com/WBnI8O9iah
— ANI (@ANI) April 5, 2024
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने 26 फरवरी 2019 को अपनी चुरू यात्रा को याद किया और कहा, “हमने आतंकवादियों को सबक सिखाया है।” दरअसल, 26 फरवरी 2019 वही दिन था, जब भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। यह भारत के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है।
#WATCH | Churu, Rajasthan: PM Narendra Modi says, "When I came to Churu on 26th February 2019, at that time the country had carried out an air strike in Balakot. We had taught a lesson to the terrorists. At that time I had said I would not let Mother India bow down…When our… pic.twitter.com/e4U8JGobZb
— ANI (@ANI) April 5, 2024
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने उस दिन चुरू की धरती पर जो शब्द कहे थे, मैं आज उन भावनाओं को वीरों की धरती पर दोहराना चाहता हूँ। मैंने यहाँ कहा था- ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूँगा… मैं देश नहीं रुकने दूँगा… मैं देश नहीं झुकने दूँगा। मेरा वचन है भारत माँ को, तेरा शीश नहीं झुकने दूँगा’।”
#WATCH | Churu, Rajasthan: PM Narendra Modi says, "I want to tell you that all we've done (developments work) till now, is just a trailer. These days, when we go to big hotels to eat food, they first bring a few appetizers…so what Modi has done (till now) is an appetizer. We… pic.twitter.com/sEbjr20nxF
— ANI (@ANI) April 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपको याद होगा, “जब हमारी सेना सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की, तब कॉन्ग्रेस और उसके साथी क्या भाषा बोल रहे थे? इसी घमंडिया गठबंधन के लोग हमारी सेना से शौर्य के सबूत माँग रहे थे। सेनाओं का अपमान… देश का विभाजन… ये कॉन्ग्रेस पार्टी की पहचान है। जब तक इंडी अलायंस के लोग सत्ता में रहे, इन्होंने हमारे जवानों के हाथ बाँध कर रखे। चुनौतियों को चुनौती देना हमारी ताकत है।”
#WATCH | Churu, Rajasthan: PM Narendra Modi says, "BJP definitely does what it says. Unlike other parties, BJP does not just release a manifesto, we come up with 'Sankalp Patra'. Most of the resolutions we mentioned in 2019's Sankalp Patra have been fulfilled…" pic.twitter.com/jVfkGzE0Hr
— ANI (@ANI) April 5, 2024
उन्होंने कहा, “दुश्मन हमला करके चला जाता था, ये जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे। हमारे जवान ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की माँग करते थे, कॉन्ग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का अधिकार भी दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दे दी। आज दुश्मन को भी पता है कि ये मोदी है… ये नया भारत है… ये नया भारत घर में घुसकर मारता है।”
कॉन्ग्रेस की तुष्टिकरण की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देशहित से भी ज्यादा कॉन्ग्रेस ने तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है। ये लोग तुष्टिकरण के लिए किस हद तक जा सकते हैं, इसे देश ने देखा है। ये लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्रीराम तो काल्पनिक हैं। अभी कुछ महीने पहले ही अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना पूरा हुआ है। पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सवा मना रहा था, लेकिन कॉन्ग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी।”
कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “इस देश ने कॉन्ग्रेस के पापों की हमेशा कीमत चुकाई है। अभी हमें पता चला है कि कॉन्ग्रेस ने डरे-डरे एक एडवायजरी निकाली है कि अगर अयोध्या राम मंदिर की चर्चा चले तो अपने मुँह पर ताला लगा लेना। कुछ बोलना ही मत। उन्हें लगने लगा है कि अगर राम का नाम लिया तो कब उनका राम-राम हो जाए।”
#WATCH | Churu, Rajasthan: PM Narendra Modi says, "…I came to know that Congress has issued an advisory and asked all its units to remain silent on the issue of Ram Temple in Ayodhya. 'Unko lagne laga hai ki agar Ram ka naam liya pata nahi kab Ram-Ram ho jaye…" pic.twitter.com/oYUsY88xth
— ANI (@ANI) April 5, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है। मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी, लेकिन अगर 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे सँभालूँगा। तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है।”
#WATCH | Churu, Rajasthan: PM Narendra Modi says, "The law on triple talaq is helping our Muslim sisters. My Muslim mothers and sisters should understand that triple talaq was a threat to their lives…Modi has not only protected you but Modi has protected every Muslim family…" pic.twitter.com/lj85WPPWlR
— ANI (@ANI) April 5, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया हैरान है कि भारत कैसे इतनी तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम जो ठान लेते हैं, वो पूरा करते हैं। 10 साल पहले देश की हालत खस्ता थी। कॉन्ग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। कॉन्ग्रेस की वजह से दुनिया में भारत की साख गिरती जा रही थी। लोग छोटी-छोटी जरूरतों के लिए जूझ रहे थे।”
उन्होंने कहा कि अब हालात बदल गए हैं। बीते 10 साल में मोदी सरकार ने देश में जो काम किए हैं, उसने विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा। भाजपा जो कहती है, वो जरूर करती है। उन्होंने कहा, “भाजपा घोषणापत्र नहीं, संकल्प पत्र लेकर आती है। 2019 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं।”
#WATCH | Churu, Rajasthan: PM Narendra Modi says, "Today the whole world is surprised as to how India is developing so fast. The world does not know that the soil of India is something different. Whatever we decide, we are able to achieve it. In the last 10 years, you have seen… pic.twitter.com/ROxdJfEPeP
— ANI (@ANI) April 5, 2024