प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नवगठित जम्मू रेलवे डिवीजन (JRD) का उद्घाटन कर दिया. साथ ही पीएम ने तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी. नए जम्मू रेल डिवीजन के तहत आने वाले रेल खंडों की कुल लंबाई 742.1 किलोमीटर है.
#WATCH | PM Narendra Modi will shortly inaugurate and lay the foundation stone of multiple railway projects, virtually
PM will inaugurate New Jammu Railway Division, Charlapalli New Terminal Station in Telangana and will lay the foundation stone for the Rayagada Railway Division… pic.twitter.com/imdW3cq0xF
— ANI (@ANI) January 6, 2025
नए रेल डिवीजन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव, उनके विचार हमें समृद्ध और सशक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. मैं सभी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं.”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Today, is the Prakash Utsav of Guru Govind Singh – his ideas inspire us to have a prosperous and empowered India. I extend my best wishes to all on this occasion…"
(Source – DD News) pic.twitter.com/s3dILxupxU
— ANI (@ANI) January 6, 2025
देश में मेट्रो नेटवर्क 1000 km से ज्यादाः PM मोदी
उन्होंने आगे कहा, “साल 2025 की शुरुआत से ही भारत कनेक्टिविटी की तेज रफ्तार बनाए हुए है. मैंने कल दिल्ली-NCR में ‘नमो भारत’ ट्रेन का शानदार अनुभव लिया और दिल्ली मेट्रो की अहम परियोजनाओं की शुरुआत भी की. कल भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की. हमारे देश में अब मेट्रो नेटवर्क एक हजार किलोमीटर से ज्यादा का हो गया है.”
देश में अभी 17 जोन और 68 डिवीजन
जम्मू रेल डिवीजन में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (423 किलोमीटर मार्ग), बटाला (छोड़कर)-पठानकोट (68.17 किमी), भोगपुर -सिरवाल-पठानकोट (87.21 किमी) और पठानकोट-जोगिंदर नगर (छोटी लाइन, 163.72 किमी) शामिल हैं. देश में इस समय रेलवे 17 जोन और 68 डिवीजनों के जरिए ट्रेन सेवाओं का परिचालन करता है.
जम्मू में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सांसद जुगल किशोर शर्मा भी शामिल हुए. जम्मू मुख्यालय वाले इस नए डिवीजन के साथ फिरोजपुर मंडल का भी पुनर्गठन होगा.
#WATCH | PM Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of multiple railway projects, virtually
The PM inaugurates New Jammu Railway Division, Charlapalli New Terminal Station in Telangana and lays the foundation stone for the Rayagada Railway Division Building of… pic.twitter.com/0bGiOhwfj2
— ANI (@ANI) January 6, 2025
तेलंगानाः नए टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कल रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बयान जारी कर कहा था कि जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे.
पीएमओ ने आगे कहा कि जम्मू रेलवे डिवीजन के बनाए जाने से 742.1 किलोमीटर लंबे श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट के साथ-साथ पठानकोट से जोगिंदर नगर डिवीजन को काफी लाभ होगा. इससे लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी और देश के अन्य हिस्सों से रेल संपर्क में सुधार होगा. इस वजह से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. बुनियादी ढांचे का विकास होगा और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. यही नहीं क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "2-3 days back, I was watching a video – the new sleeper version of Vande Bharat train was running at the speed of 180 km/hr, in trial. It makes me feel good, not only to me but to everyone for sure. This is just the beginning – time is… pic.twitter.com/iRVi7Scen4
— ANI (@ANI) January 6, 2025
सिकंदराबाद और हैदराबाद में कम होगी भीड़
तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को प्रवेश के नए प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में तैयार किया गया है. इसके निर्माण में करीब 413 करोड़ रुपये खर्च आएंगे. अच्छी यात्री सुविधाओं वाले इस पर्यावरण अनुकूल टर्मिनल से सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़-भाड़ कम होगी.
पीएम मोदी ने पूर्व तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखा. यह ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के कई क्षेत्रों में संपर्क में सुधार करेगा.