उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। रुद्रपुर में उत्तराखंड के विकास और राज्य को लाभ पहुंचाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “नीयत सही तो नतीजे भी सही।” प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का प्रेम और अपनत्व जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
#WATCH, | PM Modi felicitated by party leaders, ahead of his address at a public rally in Uttarakhand's Rudrapur pic.twitter.com/YEcJYxipL5
— ANI (@ANI) April 2, 2024
उत्तराखंड का किया जा रहा विकास
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है। बीते 10 सालों में उत्तराखंड का जितना विकास हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ है।
#WATCH | "Niyat sahi toh nateeje bhi sahi," says PM Modi as he talks about the development of Uttarakhand and various government schemes which have benefitted the state, in Rudrapur. pic.twitter.com/6VN1t0axq8
— ANI (@ANI) April 2, 2024
कांग्रेस पर भी बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है, अगर देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को चुना तो आग लग जाएगी। 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं।
#WATCH | PM Modi addresses a public rally in Rudrapur, Uttarakhand
"After staying out of power for just 10 years, they (Congress) have started talking about igniting fire in India. Will you punish such people? This time don't let them be in the field. Congress doesn't have… pic.twitter.com/TX9wSEZPHb
— ANI (@ANI) April 2, 2024
तुष्टिकरण कर रही कांग्रेसः पीएम
विपक्ष की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, तुष्टिकरण के दल-दल में ऐसा धंस गई है कि कभी देशहित का नहीं सोच सकती। यही कांग्रेस है जो घुसपैठियों को बढ़ावा देती है। लेकिन जब भाजपा सीएए के माध्यम से मां भारती में आस्था रखने वालों को भारत की नागरिकता देती है, तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए अब वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है। कांग्रेस, भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है, अराजकता में झोंकना चाहती हैं।
#WATCH | We say 'Bhrashtachaar hatao'. But they say 'Bhrashtachaari ko bachao', "says PM Modi as he targets the Opposition during his public rally in Rudrapur, Uttarakhand.
"Only a few months are left for our third term to begin and in this third term there will be even bigger… pic.twitter.com/1E8s2GMVyv
— ANI (@ANI) April 2, 2024
भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है, लोगों की कमाई नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी।