कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज 8 फरवरी को मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर जारी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी तरफ मिलाया। वह डेमोक्रेसी खत्म कर रही है। कांग्रेस ने इसे 10 साल, अन्याय काल नाम दिया।
कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में निशाना साधा। PM ने कहा- सरकार ने पिछले 10 साल में काफी विकास किया। इसे किसी की नजर न लग जाए, इसलिए कांग्रेस के ब्लैक पेपर को मैं काला टीका मानता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में रिटायर हो रहे सदस्यों की विदाई भाषण के दौरान पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की खूब तारीफ की. राज्यसभा से रिटायर हो रहे डॉ. मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘वो 6 बार सदन के सदस्य रहे, वैचारिक मतभेद रहा, लेकिन उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.
"Kaala Teeka": PM Modi responds to Congress' Black Paper highlighting 'failures' of BJP govt since 2014
Read @ANI Story | https://t.co/n0nafqFWzv #PMModi #congress #BudgetSession2024 pic.twitter.com/unVyNGVyuS
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2024
सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो माननीय सासंद जा रहे हैं, इनको पुराने और नए दोनों संसद भवनों में रहने का मौका मिला है. ये सभी साथी आजादी के अमृतकाल के नेतृत्व के साक्षी बनकर जा रहे हैं. कोविड के कठिन कालखंड में हम सबने परिस्थितियों को समझा, परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को ढाला, किसी भी दल के किसी भी सांसद ने देश के काम को रुकने नहीं दिया.
मनमोहन सिंह के योगदान की तारीफ
डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह ने सदन का कई बार मार्गदर्शन किया.. जब सांसदों के योगदान का जिक्र होगा तो मनमोहन सिंह की चर्चा जरूर होगी. मनमोहन सिंह व्हीलचेयर में आए और एक मौके पर वोट किया लोकतंत्र को ताकत देने आए..खास तौर पर उनके लिए प्रार्थना है कि हमारा मार्गदर्शन करते रहें.’
कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर निशाना
कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर पीएम मोदी ने कहा, काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती है और आज कालाटीका लगाने का प्रयास हुआ. पीएम मोदी ने कहा, ‘काले कपड़ों में सदन को फैशन शो देखने का भी मौका मिला. कभी कभी कुछ काम इतने अच्छे होते हैं जो लंबे समय तक उपयोगी होते हैं. हमारे यहां कुछ अच्छी चीज कर लेते हैं तो परिवार में एक स्वजन ऐसा भी आ जाता है जो कहता है कि अरे नजर लग जाएगी काला टीका लगा देता हूं. आज पिछले 10 वर्षों में जो काम हुए हैं उसको किसकी नजर ना लग जाए इसलिए आज खड़गे जी काला टीका लगाकर आए हैं. आज हमारे कार्यों को नजर ना लग जाए इसलिए आप जैसे वरिष्ठ सांसद काला टीका लगाकर आए हैं तो ये अच्छी बात है.’