पीएम मोदी आज मंगलवार को ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ओडिशा में सुभद्रा योजना की शुरुआत की। इसके अलावा कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने सीजेआई के घर जाकर गणेश पूजन में शामिल होने के विवाद पर भी पहली बार बयान दिया है। पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने गणेश पूजा में हिस्सा लिया तो कांग्रेस और उसके पूरे ईकोसिस्टम को दिक्कत हो गई।
#WATCH | Odisha: PM Modi addresses a public meeting in Bhubaneswar pic.twitter.com/Tv9w7FT1Yx
— ANI (@ANI) September 17, 2024
खटकता है गणपति पूजन
पीएम मोदी ने यहां ओडिशा में कहा, ‘बांटो और राज करो की नीति पर चलने वाले अंग्रेजों की नजरों में उस समय भी गणेश उत्सव खटकता था। आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है।’ उन्होंने कहा, ‘आपने देखा होगा कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम के लोग पिछले कुछ दिनों से इसलिए भड़के हुए हैं, क्योंकि मैंने गणपति पूजन में हिस्सा लिया था।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi says, "Ganesh Utsav is being celebrated in the country. Lord Ganpati is being given a farewell. It is also Anant Chaturdashi. Vishwakarma Pooja is also today… I got the opportunity to start the SUBHDRA scheme for my sisters and mothers on… pic.twitter.com/TpjgMGYeLD
— ANI (@ANI) September 17, 2024
कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक में जहां इनकी सरकार है, वहां तो इन लोगों ने और भी बड़ा अपराध किया। इन लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया। पूरा देश उन तस्वीरों से विचलित हो गया। ये नफरत भरी सोच, समाज में जहर घोलने की मानसिकता हमारे देश के लिए खतरनाक है, इसलिए ऐसी नफरती ताकतों को आगे नहीं बढ़ने देना है। हमें साथ मिलकर कई बड़े मुकाम हासिल करने हैं। हमें ओडिशा को साथ लेकर नई ऊंचाइयों पर जाना है।’
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi says, "The British, who worked on the policy of 'Divide and Rule', were irked by the Ganesh Utsav. Today also, the people who are trying to divide and break the Indian society are irked by Ganesh Utsav. People who are hungry for power have an… pic.twitter.com/9JmvgCbjLn
— ANI (@ANI) September 17, 2024
सुभद्रा योजना का शुभारंभ
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को ओडिशा सरकार की महिला केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने राज्य में 3,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने राज्य में 2,871 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने यहां जनता मैदान में एक कार्यक्रम में 1,000 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी अनावरण किया।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi lays the foundation stone and dedicates to the nation Railway Projects worth more than Rs. 2800 crores in Bhubaneswar and lays the foundation stone of National Highway Projects worth more than Rs. 1000 crores.
Prime Minister released the 1st… pic.twitter.com/PtEOwwP4Fi
— ANI (@ANI) September 17, 2024