दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी के एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘दिल्ली की विकास के लिए आज एक अहम दिन है। अशोक विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के लिए वृहद परियोजनाओं का शिलान्यास रखा जाएगा, जिससे दिल्ली में रहने वाले लोगों का जीवन आसान होगा।’ इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली की रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर खूब निशाना साधा। बता दें कि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पक्के मकानों की सौगात दी। बता दें कि यह मकान ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ योजना के तहत दी गई हैं।
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi attended the inauguration ceremony of 1,675 newly constructed flats for Jhuggi Jhopri (JJ) clusters under the In-Situ Slum Rehabilitation Project at Swabhiman Apartments, Ashok Vihar, Delhi.
(Source: DD) pic.twitter.com/ZbdPILnjHP
— ANI (@ANI) January 3, 2025
क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये वर्ष विश्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का वर्ष होगा। ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा। ये वर्ष युवाओं को नए स्टार्टअप और एंत्राप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ाने का होगा। ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का वर्ष होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उसमें गरीबों का घर है, स्कूल और कॉलेजों से जुड़े प्रोजेक्ट हैं। झुग्गी की जगह पक्का घर, किराए के घर की जगह, अपना घर ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है। ये आत्मसम्मान का घर है। ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही यहां आज आया हूं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi hands over the keys to the beneficiaries of newly constructed flats for the dwellers of Jhuggi Jhopri (JJ) clusters under the In-Situ Slum Rehabilitation Project at Swabhiman Apartments, Ashok Vihar, Delhi.
(Source: DD) pic.twitter.com/HZkMRE0qbi
— ANI (@ANI) January 3, 2025
इमरजेंसी के दौरान अशोक विहार में रहता था: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब आपातकाल का समय था। देश इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था। उस समय मेरे जैसे बहुत साथी, अंडरग्राउंड मूवमेंट का हिस्सा थे। उस समय अशोक विहार मेरा रहने का स्थान हुआ करता था। इसलिए आज अशोक विहार में आते ही बहुत सारी पुराने यादा ताजा होना बहुत स्वाभाविक है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ देर पहले जब कुछ लाभार्थियों से बात हुई तो मैं यही एहसास उनके भीतर देख रहा था, मैं नया उत्साह, नई उर्जा अनुभव कर रहा था। कुछ बालक-बालिकाओं से भी मिलने का मौका मिला। ऐसा लग रहा था कि वह स्वाभिमान अपार्टमेंट की ऊंचाई जो है ना, उससे ऊपर भी उनके सपने मैं देख रहा था। इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं।
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, "When I am here today, it's obvious to remember many old memories. When the country was fighting against Indira Gandhi's dictatorship, for many people like me who were part of the… pic.twitter.com/GC6PUJ0qoE
— ANI (@ANI) January 3, 2025
केजरीवाल के शीशमहल पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश भलिभांति जानता है कि मोदी ने अपने लिए कभी घर नहीं बनाया। लेकिन बीते दस वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर उनका सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था। लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही एक सपना था। आप जब भी लोगों के पास जाएं, जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं, उनसे वादा करके आना, मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं, वादा करके आना कि आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, उनको पक्का घर मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि अभी दिल्ली में करीब 3 हजार ऐसे ही घरों के निर्माण का काम कुछ ही समय में पूरा होने वाला है। आने वाले समय में हजारों नए घर दिल्लीवासियों को मिलने वाले हैं।
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, ".. The country knows it well that Modi never built a home for himself but has built more than 4 crore houses for the poor… 'mai bhi koi sheeshmahal bana sakta tha'…" pic.twitter.com/5hCyyIFmcU
— ANI (@ANI) January 3, 2025
वीर सावरकर के नाम पर बन रहा नया कॉलेज
पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अगले चरण में शहरी गरीबों के लिए 1 करोड़ नए घर बनने वाले हैं। इन घरों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ही मदद देने वाली है। साल में जिनकी आय 9 लाख रुपये से कम है, उन परिवारों को इस योजना का विशेष फायदा होगा। केंद्र सरकार मिडिल क्लास परिवारों को घर का सपना पूरा करने के लिए होम लोन के ब्याज में बहुत बड़ी छूट दे रही है। वह पैसे सरकार दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी कैंपस और पश्चिमी कैंपस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसपर तेजी से काम होने जा रहा है। वहीं नजफगढ़ में वीर सावरकर जी के नाम पर नया कॉलेज बनने जा रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो लोग राज्य सरकार में पिछले 10 साल से उन्होंने यहां कि स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हालात ये है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत सरकार ने दिए ये दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है जिसको दिल्ली के बच्चों के भविष्य की परवाह नहीं है। भारत सरकार द्वारा दिए गए पैसे के आधे पैसे को भी ये पढ़ाई के लिए खर्च नहीं कर पाए।
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, "A new college in the name of Veer Savarkar is going to be built in Najafgarh… Those who have been in power in Delhi for the last 10 years – have damaged school education. The… pic.twitter.com/swIjbt2Xkp
— ANI (@ANI) January 3, 2025
दिल्ली सरकार पर बरसे पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि ये देश की राजधानी है। बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आपदा से गिरी है। अन्ना हजारे को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये आप दिल्ली पर आपदा बनकर टूट पड़ी है। ये लोग खुले आम भ्रष्टाचार करते हैं और उसका महिमामंडन भी करते हैं। एक तो चोरी, उपर से सीनाजोरी। ये आप, ये आपदा दिल्ली पर आई है, इसलिए दिल्ली वालों ने आपदा के विरूद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान ली है। दिल्ली का हर नागरिक, हर बच्चा कह रहा है कि आपदा को नहीं सकेंगे, बदलकर रहेंगे।
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, "In the last 10 years, Delhi has been surrounded by an 'Aapda'. By keeping Anna Hazare at the front, a few 'kattar beimaan' people have pushed Delhi towards 'Aapda'. 'AAP aapda… pic.twitter.com/mKGNjGpXMg
— ANI (@ANI) January 3, 2025
केजरीवाल के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार
उन्होंने कहा कि बड़े काम जो दिल्ली में होते हैं वो केंद्र सरकार के जिम्मे है। ज्यादातर सड़के, मेट्रो, बड़े अस्पताल, बड़े कॉलेज कैंपस ये सब केंद्र सरकार ही बना रही है। लेकिन यहां की आपदा सरकार के पास जिस भी काम का दायित्व है, उसपर भी यहां ब्रेक लगी हुई है। दिल्ली को जिस आपदा ने घेर रखा है, उसके पास कोई विजन नहीं है। ये कैसी आपदा है। इसका एक और उदाहरण हमारी यमुना जी हैं। जब मैंने लाभार्थियों से पूछा की छठ पूजा कैसी रही तो वो सिर पर हाथ मारकर कह रहे थे कि छठ पूजा का हाल क्या कहें। हम घर के पास ही छोटा-मोटा पूजा करके मां से माफी मांग लेते हैं। इनकी बेशर्मी देखो ये कहते हैं कि यमुना की सफाई से वोट नहीं मिलेगा। मतलब वोट नहीं मिलेगा तो यमुना की सफाई नहीं करेंगे। इस आपदा ने दिल्ली वालों के जीवन को टैंकर माफिया के हवाले कर दिया है।
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, "…Every people of Delhi can see the situation of Yamuna. Look at their (AAP) shamelessness, what kind of 'aapda is this, they say that cleaning Yamuna won't get them votes -… pic.twitter.com/hzxA4nOrvy
— ANI (@ANI) January 3, 2025
आपदा वाले राशन कार्ड बनाने में भी लेते थे घूस
उन्होंने कहा कि ये आपदा वाले रहेंगे तो भविष्य में दिल्ली के और भी विकराल स्थिति की तरफ ले जाएंगे। मेरा ये निरंतर प्रयास है कि देश के लिए जो भी अच्छी योजनाएं बन रही है, उनका लाभ मेरे दिल्ली के भाई-बहनों को मिले। अभी तक देश में करीब सढ़े सात लाख घरों के ऊपर पैनल लग चुके हैं। इससे घरों में बिजली मुफ्त मिलेगी और बची हुई बिजली का पैसा सरकार आपको देगी। मैं दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री बनते ही, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना और तेजी से लागू की जाएगी। आज दिल्ली के करीब 75 लाख जरूरतमंदों को भारत सरकार मुफ्त राशन दे रही है। 1 देश 1 राशन कार्ड योजना ने दिल्ली के लोगों की बड़ी मदद की है। वरना कुछ साल पहले तक तो दिल्ली में राशन कार्ड बनाना तक मुश्किल था। पुराने अखबार निकालकर देखिए क्या-क्या होता था। आपदा वाले तो राशन कार्ड बनाने में भी घूस लेते थे।
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू होने नहीं दे रही दिल्ली सरकार
उन्होंने कहा कि मैं तो दिल्लीवालों को मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान योजना का भी लाभ देना चाहता हूं। लेकिन आपदा सरकार को दिल्लीवालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है। लेकिन आपदा वाले इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं। दिल्लीवालों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात हमारे दिल्ली के व्यापारी देशभर में जाते-आते रहते हैं, दिल्ली के नवजान देशभर में घूमने-फिरने जाते हैं। हिंदुस्तान के किसी कोने गए और कुछ हो गया, अगर आयुष्मान कार्ड होगा तो कार्ड वहां पर भी आपके इलाज की गारंटी बन जाएगा। लेकिन दिल्ली को ये लाभ नहीं मिल रहा है। क्योंकि दिल्ली की आपदा सरकार आपको आयुष्मान से जोड़ नहीं रही है। इसलिए हिंदुस्तान में कहीं गए, कुछ हो गया तो मोदी चाहते हुए भी आपकी सेवा नहीं कर पाता है। ये आपदा के पाप के कारण है।
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, "…Ye AAP, ye 'aapda', Delhi par aayi hai', and hence the people of Delhi has waged a war against 'aapda'. Voters of Delhi have made up their minds to free Delhi from this… pic.twitter.com/n9aYKkmYc6
— ANI (@ANI) January 3, 2025
आप सरकार ने दिल्लीवासियों से किया विश्वासघात
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि ये बेटा दिल्ली के बुजुर्गों की कितनी भी सेवा करना चाहे लेकिन आपदा वालों ने बुजुर्गों को इस सेवा से वंचित रखा है। आपदा वालों का अहंकार वे आपके जीवन से ज्यादा बड़ा मानते हैं। यहां की आपदा सरकार ने यहां की राज्य सरकार ने उन्हें आपदा का शिकार बना डाला। केंद्र की भाजपा सरकार लोगों की मदद के लिए पेंशन सिंगल विंडो कैंप चला रही है, लेकिन आपदा सरकार इन कॉलोनियों में पानी और सीवर की सुविधाएं तक ठीक से नहीं दे रही है। इसके चलते लाखों दिल्लीवासियों को काफी परेशानियां हो रही हैं। जो लोग दिल्ली के लोगों के साथ विश्वासघात करके, अपने लिए शीशमहल बनवा लेते हैं। तो जब आपदा जाएगी और भाजपा आएगी तो इसका भी समाधान किया जाएगा। जहां-जहां आपदा का दखल नहीं है, वहां हर काम सफलता से होता है।
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, "…The central govt has given an in-principle agreement to many suggestions by the MPs of Delhi – about the projects that will resolve the issue of traffic in the national… pic.twitter.com/r7UWk8WeKk
— ANI (@ANI) January 3, 2025
पीएम मोदी बोले- आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है
उन्होंने कहा कि डीडीए में आपदा का उतना दखल नहीं है। इसलिए डीडीए गरीब-मध्यम वर्ग के लिए घर बना पा रही है। ये काम भी इसलिए हो पा रहा है क्योंकि इसमें भी आपदा की दखल नहीं है। जहां आपदा की दखल नहीं है, वह काम दिल्ली में अच्छे से हो पा रहा है। आपदावाले दिल्ली को सिर्फ समस्याएं दे सकते हैं। लेकिन भाजपा दिल्ली के लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि साल 2025, दिल्ली में सुशासन की नई धारा तय करे। ये साल राष्ट्रप्रथम, देशवासी प्रथम, मेरे लिए दिल्लीवासी प्रथम के भाव को सशक्त करेगा। ये साल दिल्ली में राष्ट्रनिर्माण और जनकल्याण की नई राजनीति का शुभारंभ करेंगे। इसलिए आपदा को हटाना है और भाजपा को लाना है।
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, "The year 2025 will give a new direction to the good governance in the national capital… New politics of public welfare and nation welfare will begin this year and hence, 'Aapda… pic.twitter.com/1iTMXKccHK
— ANI (@ANI) January 3, 2025