लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ कैंपेन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कैंपेन का थीम गीत भी जारी किया. बता दें कि आज शाम तीन बजे चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इससे पहले ही पीएम मोदी ने अपनी चुनावी कैंपेन शुरू कर दी. इस कैंपेन के लिए शेयर किए गए वीडियो में मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल योजना, उज्जवला योजना और पीएम आवास योजना जैसी कई परियोजनाओं की झलक दिखाई गई है.
वीडियो में दिखाई दी मोदी सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें मोदी सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं की झलक देखी जा सकती है. इस वीडियो में यूक्रेन युद्ध के दौरान सुरक्षित भारत लाए गए छात्रों और संकटग्रस्त देशों से भारतीयों को लाने की उपलब्धि देखने को मिलेगी. पीएम मोदी ने इस कैंपेन के जरिए भारतीय राजनीति में परिवारवाद पर वंशवाद पर धावा बोला.
पीएम मोदी हर रैली में देश के नागरिकों को ‘प्रिय परिवार के सदस्य’ के रूप में संबोधित करते हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनकी साझेदारी एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है और 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन उन्हें प्रेरित और प्रेरित करता है. उन्होंने आगे कहा कि उनके कार्यकाल में लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है, वह पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. ये परिवर्तनकारी परिणाम गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक दृढ़ सरकार द्वारा किए गए ईमानदार प्रयासों का परिणाम हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने, सभी के लिए बिजली, पानी और एलपीजी की पहुंच, आयुष्मान भारत के जरिए मुफ्त इलाज, किसानों को वित्तीय मदद, कई योजनाओं के जरिए महिलाओं को सहायता जैसी योजनाओं की सफलता उस भरोसे के कारण ही संभव हो पाई है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम मिलकर अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
मेरा भारत, मेरा परिवार! pic.twitter.com/GzkIIvEIUb
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2024
पीएम मोदी का परिवारवाद पर हमला
इससे पहले पीएम मोदी ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा था कि एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा. मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा. पीएम मोदी ने कहा था कि मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, आपके सपने ही मेरा संकल्प होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जिंदगी खपा दूंगा, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, इसलिए देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा था कि देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं.