राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम मंदिर की नगरी अयोध्या को एक साथ कई सौगातें मिलने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर जा रहे हैं, जहां वो अयोध्या के नए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही इसी दिन अयोध्या को वंदे भारत ट्रेन की भी सौगात मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने अयोध्या में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। सीएम ने प्रशासन को अयोध्या को त्रेता युग की तर्ज पर सजाने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अयोध्या राममय दिखनी चाहिए।
जब 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री अयोध्या के दौरे पर आएंगे तो उनका स्वागत करने के लिए स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाया जाएगा, भव्य तोरण द्वार भी बनाया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के दौरे से पहले राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ और धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से सम्बंधित काम को गुणवत्ता के साथ जल्दी पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक, अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित करें, उसमें अयोध्या में मौजूद सभी आधारभूत सुविधाओं एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी सभी भारतीय भाषाओं एवं भगवान श्रीराम से जुड़ने वाले प्रमुख देशों की भाषाओं व संयुक्त राष्ट्र की भाषाओं में होनी चाहिए।
अयोध्या आने वाले को ना हो कोई असुविधा
सीएम के निर्देशों के अनुसार, अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाए. पूरी अयोध्या राममय हो. स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं. भव्य तोरण द्वार तैयार कराएं. स्थान-स्थान पर भजन सरिता का प्रवाह हो. राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से सम्बंधित कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा कराया जाए. उनके फुटपाथ, श्रद्वालुओं के चलने के लिए हो तथा मुख्य कैरेज वे पर वाहन चले तथा जहां-जहां पर पर्याप्त चौड़ाई है उन स्थानों पर बैठने की व्यवस्था व अन्य जन सुविधायें विकसित की जाएं.
इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त व्यवस्था
22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में वृद्वि को देखते हुये अभी से सभी व्यवस्था करें. विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्वालुओं को अयोध्या भ्रमण हेतु इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था, आरपीएफ, नागरिक पुलिस व रेलवे विभाग आपसी समन्वय के साथ सुदृढ़ करें। परिवहन विभाग पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन सुनिश्चित करायें.
अयोध्या रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट के मार्गो के गड्ढों को ठीक किया जाए. एनएचएआई बाईपास मार्ग पर के डिवाइडर पर जो सजावट की गई है वह बेहतर ढंग से की जाए. अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा यात्रियों के ठहराने की व्यवस्था से अलग धर्मशाला एवं होटल आदि में भी यात्रियों को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था की जाए.