अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जा रहे हैं. पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए अयोध्या भी पूरी तरह से तैयार है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अयोध्या पहुंचेंगे तो इंतजामों को देखकर आह्लादित होंगे. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रामनगरी को खास सौगात देंगे. पीएम मोदी अयोध्या नगरी के लिए 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी रामनगरी में करीब तीन घंटे दस मिनट का समय व्यतीत करेंगे.
500 वैदिक छात्र वेद मंत्र के जरिए रोड शो को बनाएंगे खास
रोड शो को खास बनाने के लिए थाईलैंड, मलेशिया, कोलकाता, बेंगलुरु, देहरादून, उत्तराखंड और दिल्ली से फूल और आगरा के पत्ते मंगाए गए हैं. रोड शो के दौरान पीएम मोदी का 51 जगहों पर स्वागत किया जाएगा. इसमें से 12 जगहों पर संत और महंत उनका स्वागत करेंगे. रोड शो के दौरान अयोध्यावासी, साधु-संत और वेदपाठी बटुकों की ओर से शंखध्वनि के बीच पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. 21 संस्कृत विद्यालयों के 500 वैदिक छात्र वेद मंत्र के जरिए रोड शो को खास बनाएंगे. पीएम मोदी रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करने के साथ ही छह वंदे भारत और दो अमृत भारत समेत आठ ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस जनसभा में 2 लाख लोग पहुंचेंगे. किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन पर काफी ध्यान दिया है. सभा स्थल के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर चिकित्सकों की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और एरियल सर्विलांस की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा शहर में यातायात प्रबंधन के भी निर्देश दिए गए हैं.
वंदे भारत और अमृत भारत की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
1600 करोड़ की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
रेलवे स्टेशन पर तोहफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस साढ़े 12 बजे एयरपोर्ट आएंगे. जहां एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद पास के ही एक मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1600 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें रामपथ, धर्म पथ, भक्ति पथ और एनएच-27 बाईपास से रामजन्मभूमि हाईवे और बड़ी बुआ रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण शामिल है. पीएम मोदी दोपहर करीब दो बजे वापस लौट दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
- अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण
- जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना
- कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास
- जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास
- एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड का कार्य
- एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण
- एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन
- जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण
- मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण
- राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)
- भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)
- धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)
- राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
- एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क
- महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)
- सहादतगंज-नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क
- कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग
- सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
- अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स
- बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु
- अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क
इन प्रमुख योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
- एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण
- ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना
- वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना
- नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन
- सीपेट केंद्र
- गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार
- राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा
- राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु
- भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार
- 4 ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण