प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार (1 मई) से गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. गुजरात में वो कई चुनावी सभा और रैलियों में शिरकत करेंगे. अपने दौरे के पहले दिन वे पीएम मोदी बनासकांठा में रैली करेंगे. पीएम मोदी की रैली आज दोपहर साढ़े 3 बजे होगी. इसके बाद शाम 5 बजे के करीब पीएम मोदी साबरकांठा जाएंगे. जहां पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें, बनासकांठा से बीजेपी रेखाबेन चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि, साबरकांठा से तुषार चौधरी बीजेपी प्रत्याशी हैं. गुजरात में तीसरे चरण के तहत सात मई को वोटिंग होगी.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 1 मई, 2024 को गुजरात में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
लाइव देखें:
https://t.co/ZFyEVldUYK
https://t.co/vpP0MInUi4
https://t.co/lcXkSnNPDn
https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/TW9rP9wDxi
— BJP (@BJP4India) April 30, 2024
तीसरे चरण के तहत गुजरात में होगी वोटिंग
बता दें, गुजरात में तीसरे चरण के तहत सात मई को वोटिंग होगी. गुजरात में से 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. दरअसल, गुजरात की सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध बीजेपी के खाते में आ चुकी है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पत्र खारिज होने और बाकी के उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है.