प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान करेंगे, गंगा पूजन करेंगे और संतों-अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यह दौरा लगभग एक घंटे का होगा, जिसमें वह अरैल घाट से बोट के जरिए संगम पहुंचेंगे।
PM मोदी का महाकुंभ कार्यक्रम:
- सुबह 10 बजे: विशेष विमान से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- हेलीकॉप्टर से अरैल: सेना के तीन हेलीकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
- निषादराज क्रूज से संगम: संगम में पुण्य स्नान करेंगे।
- गंगा पूजन और आरती: संगम तट पर गंगा आरती और पूजा करेंगे।
- संतों और अखाड़ों से भेंट: अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा और खाकचौक के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।
- वापसी: एक घंटे के प्रवास के बाद प्रयागराज से रवाना होंगे।
महाकुंभ से PM मोदी का विशेष जुड़ाव:
प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 के कुंभ में स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मान दिया था, जो सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला ऐतिहासिक क्षण बना। 13 दिसंबर 2024 को भी उन्होंने संगम तट पर गंगा आरती कर महाकुंभ की सफलता की मंगलकामना की थी।