प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को चादर सौंपने वाले हैं, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा. पीएम मोदी गुरुवार (11 जनवरी) दोपहर 12.30 बजे इस चादर को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपने वाले हैं. पीएम मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर उर्स के मौके पर चादर भेंट करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी उनकी भेंट की गई चादर को दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.
Handed over the Chadar which would be offered on the Urs of Khwaja Moinuddin Chishti at the Ajmer Sharif Dargah. pic.twitter.com/dlLgPKxDWd
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2023
पीएम पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने अब तक 9 बार अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट की है. इस तरह वह गुरुवार को 10वीं बार ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भेंट करने वाले हैं. पिछले साल 811वें उर्स के मौके पर उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट की थी. पीएम ने इसकी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उनके साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मौजूद थे.
आरएसएस ने भी भेंट की है चादर
आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने मंगलवार (9 जनवरी) को अजमेर शरीफ दरगाह को 40 फीट लंबी चादर भेंट की. उन्होंने भारत में अलग-अलग परंपराओं के साथ मिलकर रहने की बात पर जोर दिया और कहा कि भारत धार्मिक यात्राओं, त्योहारों और सद्भाव से भरा हुआ देश है. 40 फीट लंबी चादर को 13 जनवरी को उर्स के मौके पर 51 सदस्यों वाले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधिमंडल के जरिए अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.
बीआरएस ने भी दरगाह को भेजी चादर
वहीं, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मुखिया और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट की है. इस मौके पर तेलंगाना के पूर्व गृह मंत्री महमूद अली, बीआरएस नेता आजम अली और अन्य मुस्लिम धार्मिक नेता उपस्थित रहे. बीआरएस पार्टी अपनी धर्मनिरपेक्ष परंपरा को जारी रखते हुए हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजती है. चंद्रशेखर राव ने ऐसे समय पर चादर भेजी है, जब वह बीमार चल रहे हैं.
स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी से की मुलाकात
बता दें कि स्मृति ईरानी के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। अजमेर दरगाह में 811वां उर्स शुरू हो गया है और पीएम मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भिजवाते हैं। उर्स चिश्ती की पुण्यतिथि के रूप में याद किया जाता है।
क्या बोले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा हम देश में शांति और समृद्धि की दुआ के साथ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेंट की गई चादर लेकर अजमेर शरीफ जा रहे हैं। उनकी कामना है कि भारत विश्वगुरु बने, उनका संदेश शांति और भाईचारे का है।
हर साल पीएम मोदी भेजते हैं दरगाह पर चादर
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को गरीब नवाज या गरीबों के दाता के रूप में भी जाना जाता है। इससे पहले मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह चादर पेश करने दरगाह जाते रहे। पिछले साल आठवीं बार पीएम मोदी की तरफ से दरगाह में चादर चढ़ाई गई थी। दुनिया भर से मुसलमान हर साल दरगाह पर आते हैं। केवल मुस्लिम ही नहीं, विभिन्न धर्मों के लोग भी साल भर दरगाह पर आते हैं।