अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और बिहार के दिवंगत नेता, जननायक कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ की घोषणा के बाद बने माहौल में अब बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू करने जा रही है. जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को इसका आगाज कर सकते हैं. मोदी के करिश्माई चेहरे और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सहारे भाजपा लगातार तीसरे कार्यकाल की उम्मीद कर रही है. खास बात यह है कि पीएम कैंपेन की शुरुआत अपने लोकसभा क्षेत्र काशी यानी बनारस से नहीं बल्कि पश्चिम यूपी के बुलंदशहर (PM Modi in Bulandshahr) से करेंगे.
मोदी देंगे जीत का मंत्र
सूत्रों की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के 14 में से 8 सांसद हैं। 6 लोकसभा सीटों पर भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था। सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, संभल अमरोहा और मुरादाबाद में गैर भाजपाई प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशियों को शिकस्त दी थी। माना जा रहा है कि इन सभी सीटों पर भाजपा 2024 में भगवा लहराने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर से चुनावी आगाज कर पूर्व में हारी सीटों के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को साधेंगे तथा जीत का मंत्र देंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम 25 को बुलंदशहर से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक बाद यह रैली होने जा रही है. ऐसे में भाजपा को पश्चिम यूपी में विशाल जनसमूह के पहुंचने की उम्मीद है. भाजपा ने दावा किया है कि करीब पांच लाख लोग इस रैली में शामिल हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री गुरुवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और कई हाईवे का शिलान्यास, लोकार्पण के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज बुलंदशहर में रहेंगे. बुलंदशहर में चोला रोड पर एक बड़े मैदान में जनसभा आयोजित की गई है.
लकी है बुलंदशहर
वाराणसी पीएम का अपना चुनाव क्षेत्र है, ऐसे में बुलंदशहर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की वजह क्या है? इसको लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 80 में से 71 सीटें जीती थीं. 2019 के चुनाव में भगवा दल को 62 सीटों पर जीत मिली थी. सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने दो सीटें जीती थीं. पश्चिम यूपी की 14 में से 8 सीटें बीजेपी के पास हैं. बताया जा रहा है कि 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री यूपी की सभी सीटें जीतने के मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं.
बीजेपी के कई नेताओं का मानना है कि बुलंदशहर नरेंद्र मोदी के लिए लकी है क्योंकि पीएम ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भी प्रचार की शुरुआत इसी शहर से की थी.
विपक्ष का क्या हाल है?
बीजेपी का चुनाव प्रचार शुरू हो रहा है लेकिन I.N.D.I.A अलायंस में खींचतान मची है. आज ही ममता बनर्जी ने बंगाल में और आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. यूपी में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य में सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस के साथ और चर्चा की जरूरत है.
यादव ने लखनऊ में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है और उन सीटों पर फोकस किया है जहां पार्टी के जीतने की संभावना है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि यह सुनिश्चित कर लें कि नई वोटर लिस्ट में समर्थकों का रजिस्ट्रेशन हो जाए. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में हो सकते हैं.