पाली सांसद खेल महाकुंभ शनिवार को पाली शहर के बांगड़ स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इसमें 10 हजार से अधिक खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पाली सांसद खेल महाकुंभ के लिए शुभकामनाएं दी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "The excitement and enthusiasm which can be seen in the players of Sansad Khel Mahakumbh, have today become their identity… The government has the same spirit for the sports which every player on the ground has…" https://t.co/AIVlILbRfo pic.twitter.com/eruPlNcgT7
— ANI (@ANI) February 3, 2024
खेल में कभी जीत तो कभी आप सीखते हैं- PM मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सेना से लेकर खेल तक राजस्थान की वीर भूमि के युवाओं ने सदैव देश का नाम रोशन किया है। मुझे विश्वास है कि राजस्थान के सभी खिलाड़ी इसी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi says, "The youth of the brave land of Rajasthan have always brought glory to the country, from army to sports. I am confident that all of you players will carry forward this legacy." pic.twitter.com/1HwZjpDghL
— ANI (@ANI) February 3, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि खेलो में हार तो कभी होती ही नहीं है। खेल में या तो आप जीतते हैं या तो आप सीखते हैं। इसलिए सभी खिलाड़ियों के साथ जो कोच और परिवारजन वहां उपस्थित हैं, उन सभी को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
Prime Minister Narendra Modi says, "A great strength of sports is that it protects the youth from many evils. Sports strengthen willpower, increase concentration and keep our focus clear. Be it drug traps or addiction to other substances, the players stay away from all this.… pic.twitter.com/BCJ5urTlVj
— ANI (@ANI) February 3, 2024
खेल से युवा बुराइयों से भी दूर रहते हैं- PM
खेलों की एक बहुत बड़ी ताकत ये भी होती है कि खेल, युवाओं को बहुत सी बुराइयों से बचाकर रखते हैं। खेलों से इच्छाशक्ति मजबूत होती है, एकाग्रता बढ़ती है और हमारा फोकस स्पष्ट रहता है। चाहे ड्रग्स का जाल हो, दूसरे पदार्थों की लत हो, जो खिलाड़ी हैं, वह इन सब से दूर रहते हैं। खेल व्यक्तित्व के विकास में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद खेल महाकुंभ ने जिलों में, राज्यों में लाखों-लाख होनहार खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया है। ये खेल महाकुंभ, खिलाड़ियों को तलाशने और तरासने का माध्यम बन गए हैं।
Prime Minister Narendra Modi says, "A great strength of sports is that it protects the youth from many evils. Sports strengthen willpower, increase concentration and keep our focus clear. Be it drug traps or addiction to other substances, the players stay away from all this.… pic.twitter.com/BCJ5urTlVj
— ANI (@ANI) February 3, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि खेलों की सबसे अच्छी बात यह है कि ये न केवल आपको जीतने की आदत डालते हैं, बल्कि आपको जीवन में बेहतर से बेहतर बनने के लिए प्रेरित भी करते हैं। खेल हमें सिखाते हैं कि सर्वश्रेष्ठ की कोई सीमा नहीं होती।
1 फरवरी 2024 का बजट देश के युवाओं को समर्पित- PM
पीएम मोदी ने कहा कि सैकड़ों एथलीट आज टॉप स्कीम के तहत देश-विदेश में ट्रेनिंग ले रहे हैं। खेलों इंडिया के माध्यम से भी 3,000 से ज्यादा खिलाड़ियों को हर महीने 50 हजार रुपये से ज्यादा की मदद दी जा रही है।
Prime Minister Narendra Modi says, "The best part of sports is that these not only make you used to winning but also inspire you to become better and better in life. Sports teach us that the best has no limits. The budget that came on February 1, 2024, is also dedicated to the… pic.twitter.com/4raixYvIfG
— ANI (@ANI) February 3, 2024
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 1 फरवरी, 2024 को जो बजट आया है वो भी एक तरह से देश के युवाओं को ही समर्पित है।
सरकार जो रेल, रोड और आधुनिक इंफ्रा पर 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने जा रही है, उसके सबसे ज्यादा लाभार्थी युवा ही होंगे।