अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान जारी है. पहले खबर आई थी कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिन का अनुष्ठान रख रहे हैं. अनुष्ठान में पीएम मोदी जमीन पर कंबल बिछाकर सोते हैं और सिर्फ नारियल पानी ही पीते हैं. अब खबर है कि वह प्रतिदिन हर रोज सुबह 3:40 जाप कर रहे हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में PM कर रहे हैं मंत्रों का उच्चारण
पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान हैं. शास्त्रों के अनुसार, मूर्ति स्थापना के लिए जो शख्स मुख्य यजमान होता है उसे कठोर नियमों का पालन करना होता है, जिसे ‘यम नियम’ कहा जाता है. इसके चलते पीएम मोदी प्रति दिन सुबह 3 बजकर 41 मिनट पर यानी ब्रह्म मुहूर्त में पूजा शुरू करते हैं. जिसमें पीएम 1 घंटा 11 मिनट तक मंत्र जाप का विशेष पाठ करते हैं. ये मंत्र आध्यात्मिक जगत के कुछ सिद्ध पुरुषों द्वारा दिए गए हैं. ये जाप यह जाप 11 दिन तक करने का संकल्प है जो अनुष्ठान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है.
मालूम हो कि शास्त्रों में देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एक विषद और लंबी प्रक्रिया है. इसके लिए बहुत विस्तार से नियम बताया गया है. इन नियमों का प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले से ही पालन करना होता है. वहीं पीएम मोदी एक रामभक्त के रूप में राममंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के प्रति एक आध्यात्मिक साधना के भाव से समर्पित हैं.
11 दिवसीय यम-नियम का पालन कर रहे हैं PM
दक्षिण भारत के दौरे पर PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल दक्षिण के राज्यों के दौरे पर हैं. इस दौरान भी पीएम मोदी इन नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. केरल के दौरे में पीएम मोदी गेस्ट हाउस में रुके थे वहां उन्होंने केवल फलों का सेवन किया और नारियल पानी पिया. इसके अलावा वह जमीन पर ही मैट बिछाकर सो गए. दरअसल, यम नियम में रोज स्नान, अन्न और बिस्तर पर सोने का त्याग जैसे कठोर नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
कल सामने आई थी तस्वीर
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलली की मूर्ति की तस्वीरे वायरल हो गई हैं. मूर्ति को कर्नाटक के अरुण योगीराज ने बनाया है. 5 साल के रामलला की मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच है और वजन करीब 200 किलो बताया जा रहा है. मूर्ति कई सारी विशेषताएं से पूर्ण हैं.