केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र की शुरूआत आज सोमवार 18 सितंबर, 2023 से की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा विशेष सत्र के लिए बीते कई दिनों से जारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने भी मीडिया से बातचीत की और सत्र व देश की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। पीएम ने चंद्रयान समेत कई मुद्दों पर बात की और विशेष सत्र को लेकर बड़ा हिंट दे दिया।
75 साल की यात्रा पूरी
पीएम ने कहा कि देश ने 75 साल की यात्रा पूरी कर ली है। अब नई ऊर्जा के साथ समय सीमा में 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बना देना है। पीएम ने सभी सांसदों से आग्रह किया कि इस छोटे सत्र में उमंग से भाग लें। रोने-धोने के लिए काफी समय है। पीएम ने आशा करते हुए कहा कि पुरानी बुराइयों को छोड़कर नई ऊर्जा के साथ हम नए सदन में प्रवेश करेंगे।
#WATCH | Special Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "This is a short session. Their (MPs) maximum time should be devoted (to the Session) in an environment of enthusiasm and excitement. Rone dhone ke liye bahut samay hota hai, karte rahiye. There are a few moments in… pic.twitter.com/eLEy9GOmV4
— ANI (@ANI) September 18, 2023
गणेश चतुर्थी पर नए भवन में एंट्री
पीएम ने कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं। इसलिए भारत भी बिना किसी विघ्न के आगे बढ़ेगा। इस कारण नए संसद भवन में एंट्री के लिए ये दिन चुना गया है। पीएम ने इस सत्र का महत्व बताते हुए कहा कि संसद का ये विशेष सत्र छोटा है लेकिन काफी महत्वपूर्ण है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "Tomorrow, on Ganesh Chaturthi, we will move to the new Parliament. Lord Ganesha is also known as ‘Vighnaharta’, now there will be no obstacles in the development of the country… 'Nirvighna roop se saare sapne saare sankalp Bharat… pic.twitter.com/P2DZmG3SRF
— ANI (@ANI) September 18, 2023
ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये हिंट दे दिया है कि संसद का विशेष सत्र काफी रोचक होने वाला है। पीएम ने कहा कि संसद का विशेष सत्र ऐतिहासिक निर्णयों वाला होगा। पीएम ने कहा कि जीवन में कुछ पल ऐसे आते हैं जो आपको उत्साह और विश्वास से भर देते हैं। मैं इस छोटे सत्र को ऐसे ही देखता हूं।