नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मनाए जाने वाले पराक्रम दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी देशभक्ति और बलिदान को स्मरण किया। इस दिन को पहली बार 2021 में केंद्र सरकार द्वारा पराक्रम दिवस के रूप में घोषित किया गया था, ताकि नेताजी के अदम्य साहस और योगदान को सम्मानित किया जा सके।
#WATCH | Delhi | PM Modi along with his Cabinet colleagues and other Parliamentarians pays tributes to Netaji Subhas Chandra Bose on his birth anniversary today, in Samvidhan Sadan. The PM also interacted with school students present there.
(Video source: DD) pic.twitter.com/npKNQ6Rcxn
— ANI (@ANI) January 23, 2025
पीएम मोदी की श्रद्धांजलि और संदेश
- प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी का जीवन, आदर्श, और भारत की स्वतंत्रता के प्रति समर्पण, सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह भी कहा कि हम उसी भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिसका सपना नेताजी ने देखा था।
#WATCH | On Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti, PM Modi says, "Today, when our country is engaged in achieving the resolution of developed India, we continuously get inspiration from the life of Netaji Subhash. The biggest goal of Netaji's life was 'Azad Hind'. To achieve his… pic.twitter.com/nY0JfQ0sx7
— ANI (@ANI) January 23, 2025
छात्र-छात्राओं संग संवाद
इस कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
- पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत की और नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े सवाल पूछे।
- प्रधानमंत्री ने इस संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि यह भावी पीढ़ी को नेताजी के विचारों और उनके साहसिक कार्यों से प्रेरणा लेने का अवसर है।
Paid homage to Netaji Subhas Chandra Bose. Don’t miss the special interaction with my young friends! pic.twitter.com/M6Fg3Npp1r
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2025
ओडिशा के बाराबती किले से संबोधन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने ओडिशा के कटक स्थित बाराबती किले में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित किया।
- पीएम ने आजाद हिंद फौज के गठन और नेताजी के “स्वराज” के मंत्र को याद करते हुए कहा कि आज हमें उसी भावना से विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होना होगा।
- उन्होंने युवाओं से नेताजी के बलिदानों को अपने जीवन का प्रेरणा स्रोत बनाने और आत्मनिर्भर भारत के लिए कार्य करने की अपील की।
#WATCH | On Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti, PM Modi says, "Today, on the auspicious occasion of the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose, the entire country is remembering him with reverence. I pay my respectful homage to Netaji Subhash Babu. This year the grand… pic.twitter.com/WiOXSE6XKJ
— ANI (@ANI) January 23, 2025
नेताजी की विरासत और पराक्रम दिवस का महत्व
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के माध्यम से भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपार साहस और बलिदान का परिचय दिया।
- उनके “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” जैसे नारों ने स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा भरी।
- पराक्रम दिवस, उनकी इसी विरासत को सहेजने और युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरित करने का एक माध्यम है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में पराक्रम दिवस को एक राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाना नेताजी के योगदान को सम्मान देने और उनके सपनों के भारत की ओर आगे बढ़ने का प्रयास है। यह दिन भारतवासियों को नेताजी के साहस और उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।