प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम से विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है।
पीएम ने विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जमानत पर बाहर आए हुए नेता आपस में मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही जितने भी चोर है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंन कहा कि घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी देता हूं।
"All the corrupts joined their hands in Patna's meeting. Opposition is trying to escape the anti-scam crackdown. The corrupt leaders are trying to save each other. My guarantee is I will not spare any of them and I will take every scamster to task," says PM Narendra Modi pic.twitter.com/LkWtDdPyOw
— ANI (@ANI) June 27, 2023
विपक्षी दलों को पीएम मोदी का करारा जवाब
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को गरीब बनाये रखने, वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी (विपक्षी दल) राजनीति चलती है। तुष्टीकरण का ये रास्ता कुछ दिनों के लिए तो फायदा दे सकता है, लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक होता है। ये देश के विकास को रोक देता है, देश में भेदभाव बढ़ाता है, देश में तबाही लाता है। समाज में दीवार खड़ी करता है।
#WATCH | "If they have the guarantee of scams and corruption then I also have one guarantee for all of you and it is I will not spare any of those who are involved in the corruption…Today when action is being taken against them (Opposition), they are coming together and forming… pic.twitter.com/3xXnNQeH1z
— ANI (@ANI) June 27, 2023
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए लालू पर वार करते हुए कहा कि राजद पर चारा घोटाले से लेकर अलकतरा घोटाले के आरोप लगे। भाजपा के जो घोर विरोधी दल हैं… 2014 हो या 2019, दोनों ही चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही है। जिन लोगों को पहले लोग अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग होते हैं। पीएम ने कहा कि उनकी ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है, इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं।आजकल बार-बार एक शब्द आता है- गारंटी। ये सारे विपक्षी दल… ये लोग गारंटी हैं भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ… उस फोटो में जो लोग हैं उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes jibe on the opposition meeting held in Patna on June 23.
"Opposition is furious because BJP is going to win the 2024 elections so they are doing meetings and coming together…Opposition is the guarantee of corruption and scams.… pic.twitter.com/WGx4eaZQAY
— ANI (@ANI) June 27, 2023
हमारा रास्ता तुष्टीकरण नहीं संतुष्टीकरण का हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा रास्ता तुष्टीकरण नहीं संतुष्टीकरण का है। देश में जहां भाजपा सरकार है वहां हम संतुष्टीकरण के अभियान में लगे हैं। संतुष्टीकरण का रास्ता मेहनत वाला होता है। उसमें पसीना बहाना पड़ता है। अगर बिजली मिलेगी तो सबको मिलेगी, तब लोग संतुष्ट होंगे। नल से जल का अभियान चलेगा तो हर घर तक जल पहुंचाने का प्रयास होगा। इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।
बिहार, केरल, तेलंगाना में लोगों के साथ भेदभाव हुआः पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कैसे तुष्टीकरण वाली गंदी सोच ने कुछ राज्यों ने लोगों के बीच खाई पैदा कर दी। उत्तर प्रदेश में कोरी, खटीक सहित कई समाज के लोग राजनीति के शिकार हुए और विकास से वंचित रह गए। बिहार, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक सहित राज्यों में भेदभाव हुआ है। हमारे घुमंतु वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखा गया। हमने पहली बार सबके लिए बैंकों के दरवाजे खोल दिए।