बेंगलुरु में विपक्ष एकजुट होकर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंथन कर रहा है. इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी विपक्षी एकता पर तीखा हमला बोला और इस बैठक को ‘कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन’ करार दिया. पीएम मोदी ने सीधा वार करते हुए कहा कि जातिवादी जहर फैलाने वाले और भ्रष्टाचार करने वाले लोग बेंगलुरु में अपनी दुकान खोलकर बैठे हैं.
‘गाइत कुछ है…हाल कुछ है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के लोग 2024 के चुनाव में हमारी सरकार को वापस लाने का मन बना चुके हैं, ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं. इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, गाइत कुछ है हाल कुछ है, लेबल कुछ है माल कुछ है.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi takes a jibe at the Opposition; says, "In democracy, it is of the people, by the people and for the people. But for the dynastic political parties, it is of the family, by the family and for the family. Family first, nation nothing. This is their… pic.twitter.com/4xNzzDQxQq
— ANI (@ANI) July 18, 2023
पीएम मोदी बोले कि 2024 के लिए 26 होने वाले विपक्षी दलों पर ये फिट बैठता है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि इनकी दुकान की यही सच्चाई है, इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग जातिवादी जहर बेचते हैं और असीमित भ्रष्टाचार करते हैं.
‘जिस पर जितने केस उतना ज्यादा सम्मान’
विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले कि यहां अगर कोई करोड़ों की घोटाले में जमानत पर है तो उसे सम्मान दिया जाता है, अगर पूरा परिवार ही जमानत पर है तो उसे ज्यादा सम्मान मिलता है. अगर किसी दल का वर्तमान मंत्री जेल में जाता है, कोई अदालत से सजा पाता है तो यहां उसकी आवाभगत होती है. लालू यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अदालत से सजा पाने वाले लोगों से यहां मार्गदर्शन लिया जाता है.
ये लोग देश के लोकतंत्र और संविधान को अपना बंधक बनाना चाहते हैं।
इनके लिए मैं ये ही कहना चाहूंगा –
नफरत है घोटाले हैं,
तुष्टीकरण है मन काले हैं,
परिवारवाद की आग के दशकों से देश हवाले है।
– पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि मैं इनके लिए सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि नफरत है, घोटाले हैं, तुष्टिकरण करने वाले हैं. इनके लिए देश के बच्चों का विकास नहीं बल्कि अपने बच्चे, भतीजों का विकास मायने रखता है. आजकल देश में स्टार्टअप बढ़ रहे हैं, हमारे युवा आगे बढ़ रहे हैं लेकिन विपक्ष ने कभी इस शक्ति के साथ न्याय नहीं किया.