राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मोड में दिखे. नए युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने न सिर्फ एक वोट का महत्व समझाया बल्कि यह भी कहा कि 2014 से पहले के अखबार निकालकर देख लीजिए तब हालात कैसे थे. भाजपा के ‘नवमतदाता सम्मेलन’ में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मोदी ने कहा कि तब आप शायद 8-10 साल के रहे हों. सब बातें पता नहीं होंगी लेकिन ऑनलाइन उस समय के अखबार मौजूद हैं, देखिए.
युवाओं के मन मस्तिष्क पर भविष्य के भारत की तस्वीर उकेरते हुए मोदी ने कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है.
एक वोट की ताकत
इसके बाद पीएम ने कहा कि आपके लिए जरूरी है कि भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट दें. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हैं. आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा. आपका एक वोट भारत में स्थिर और बड़ी बहुमत वाली सरकार बनाएगा. आपका एक वोट भारत में तेज रिफॉर्म्स की गति को और तेज करेगा. आपका एक वोट भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा. आपका एक वोट पहले भारतीय को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा. आपका एक वोट अंतरिक्ष में भारत का पहला स्पेस स्टेशन स्थापित कराएगा. आपका एक वोट भारत में पहला पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनवाएगा. आपका एक वोट दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा. आपके एक वोट में बहुत बड़ी ताकत है.
अगले 25 साल युवाओं के लिए अहम- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका एक वोट और भारत के विकास की दिशा में जुड़ेगा. आपका एक वोट भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा. आपका एक वोट भारत में डिजिटल क्रांति को एक और ऊर्जा देगा. पीएम मोदी ने कहा ये कालचक्र दो वजहों से बहुत अहम है- पहला, आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है. इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है. ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है. पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा. आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा. आपका एक वोट, भारत में पहला पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनाएगा और आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा.
पूर्ण बहुमत का मतलब
2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं को पीएम ने पूर्ण बहुमत के मायने भी बताए. ऐसे समय में जब भाजपा 400+ सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है, उन्होंने कहा कि साथियों जब देश में पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है. दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है.
उन्होंने आगे कहा कि आप देखिए हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है जिसने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया. हमारी सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू कर पूर्व फौजियों का चार दशक का इंतजार समाप्त किया. पूर्ण बहुमत की सरकार है जिसने जीएसटी जैसी आधुनिक टैक्स व्यवस्था लागू कर देश का कई दशक पुराना इंतजार समाप्त किया. हमारी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर देश की महिलाओं का बरसों पुराना इंतजार खत्म किया.
यह हमारी सरकार है जिसने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम बहन-बेटियों में इंसाफ की उम्मीद बढ़ाई. ये हमारी सरकार है जिसने तीन दशकों के इंतजार के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की. हमारी सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी का हित सुरक्षित रखते हुए भी गरीब युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया.
इसके बाद पीएम ने अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी होने का अवसर मिला है.
कभी सोना गिरवी रखना पड़ा
मोदी ने कहा कि जब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार होती है तो नीति और निर्णयों में स्पष्टता होती है. इसका सीधा प्रभाव वैश्विक स्तर पर देश की साख पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैं जब दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं से हाथ मिलाता हूं तो अकेला मोदी हाथ नहीं मिलाता, 140 करोड़ देशवासी साथ खड़े रहते हैं. यह दुनिया को प्रभावित करता है. ये ताकत पूर्ण बहुमत वाली सरकार की होती है. आज दुनिया में भारत की साख नई ऊंचाई पर है. आज भारत के पासपोर्ट को दुनिया में गर्व के साथ देखा जाता है. ये युवाओं के लिए बड़ा अवसर है. भारत में रेकॉर्ड एफडीआई आया है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी रेकॉर्ड स्तर पर है. कभी सोना गिरवी रखना पड़ा था. आज दूसरी स्थिति है. पीएम ने कहा कि लाल किले से मैंने कहा था कि यही समय है सही समय है.
इसके बाद पीएम ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भारत में जिस तरह की परिस्थितियां थीं, उन्होंने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया था. उस समय आपमें से बहुत से लोग 8-10 या 12 साल के रहे होंगे. हो सकता है आपको सब कुछ पता भी न हो. आज स्थितियां बदली हैं. आज जिन संभावनाओं की बात कर रहे हैं 2014 से पहले की पीढ़ी ने उम्मीद भी छोड़ दी थी.
तब युवा सड़कों पर प्रदर्शन करते थे
उन्होंने कहा कि आज न्यूजपेपर में हर दिन खबर आती है कि देश ने इस सेक्टर में नई उपलब्धि हासिल की है लेकिन 2014 से पहले के अखबार खोलिए, आजकल वो इंटरनेट पर है, तब आए दिन करप्शन और स्कैम की खबरें हेडलाइन में छपती थीं. उस समय आए दिन देश के नौजवान उस समय की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते थे. कांग्रेस को ये बातें चुभ सकती हैं. पीएम ने कहा कि मुझे संतोष है कि हम उस अंधकारमय समय से देश को बाहर निकाल पाए हैं. आज करप्शन की नहीं, क्रेडिबिलिटी की बात होती है. आज स्कैम की नहीं, सक्सेस स्टोरीज की बात होती है. तब दुनिया सोचती थी कि भारत खुद भी डूबेगा और हमें भी ले डूबेगा. आज भारत 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया सोचती है कि भारत के विकास से उसका भी विकास होगा. आने वाले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की टॉप 3 इकॉनमी में शामिल हो जाएगा.
पीएम ने कहा कि आपके सपने ही मेरे संकल्प हैं. आपके लिए नए मौके आएंगे. इस तरह से देखिए तो पीएम ने पहली बार वोट देने जा रहे लाखों युवा वोटरों के जरिए अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है.
बीजेपी ने चुनावी थीम सॉन्ग लॉन्च किया
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी कहा कि युवा मतदाताओं ने पीएम मोदी की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है. केंद्र सरकार ने भी युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. नई शिक्षा नीति 36 साल बाद आई है. नए आईआईएम और आईआईटी बने हैं. डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, एयरोस्पेस और ड्रोन सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है. युवाओं को सरकार की योजनाओं से लगातार फायदा पहुंच रहा है.
पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स के सम्मेलन में ही 2024 के लिए अपना चुनावी थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया, जिसे नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द रखा गया है. थीम सॉन्ग में कहा गया है, ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं.’ बीजेपी 2024 के चुनाव को पूरी तरह से मोदी के नाम और काम पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है.