प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर आज अपना नामांकन फाइल करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में पुलिस ने बताया है कि पीएम के नामांकन को देखते हुए मंगलवार को कौन से रास्ते कब तक बंद रहेंगे और कहां डायवर्जन रहेगा. पीएम मोदी के नामांकन में 20 केंद्रीय मंत्री और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
पुलिस की ओर से जो ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है वो अलग-अलग समय और अलग-अलग जगहों के लिए है. पीएम मोदी आज बीएलडब्लूय गेस्ट हाउस से दशाश्वमेघ घाट पहुंचेंगे. इसके बाद नमोघा ट पहुंचेंगे. यहां से काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भौरव मंदिर पहुंच कर दर्शन करेंगे. फिर मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए कचहरी पहुंचेंगे. जहां, कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
नामांकन करने के बाद पीएम मोदी रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत सेवा आश्रम, साजन तिराहा, मलदहिया, मरीमाई, तेलियाबाग, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, गोलघर कचहरी, दैत्राबीर तिहारा, भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार, तरना ओवरब्रिज, हरहुआ ओवरब्रिज, बाबतपुर अंडरपास तिराहा होते हुए एयरोपर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
सुबह से 7 बजे से 10 बजे तक बंद रहेंगे ये रास्ते
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएलडब्ल्यू की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते हैं वो चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुए जा सकते हैं. चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को करौदी चौराहा होकर नरिया की तरफ और भिखारीपुर की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी.
वहीं, अखरी बाईपास चौराहे से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन की शहर में एंट्री प्रतिबंधित रहेगी. चांदपुर चौराहा से मडुवाडीह और लहरतारा चौराहा मार्ग भी बंद रहेगा. इस रास्ते पर आने वाले सभी वाहनों को मुढैला तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जहां से वो अपने गंतव्य को तक जा सकते हैं.
सुबह से 7 बजे से 11.30 बजे तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
- विशेश्वरगंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को कालभैरव की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा. सभी वाहन गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- रामापुर चौहारा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहे की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी. निर्धारित समय के बीच सभी वाहन गुरूबाग चौराहे की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- सोनपुर तिहारा से गोदौलिया की तरफ वाहनों के जाने की अनुमति नहीं रहेगी. सभी वाहन भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- भेलुपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वहान को सोनारपुरा की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा. सभी वाहन आईपी विजया की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- अग्रवाल तिराहा से सोनापुरा की तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. सभी वाहन अस्सी या ब्रॉडवे की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया चौराहे की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा. सभी वाहन विशेश्वरगंज की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- सूजाबाद पुलिस चौकी से राजघाट पुल होकर नमो घाट की तरह वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इस रास्ते के सभी वाहन रामनगर चौराहे की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- वहीं, जयसिंह चौराहे से लहुराबीर चौराहा या फिर मलदहिया चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों पर पाबंदी रहेगी. सभी वाहन चेतगंज थाने की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- लकड़मड्डी तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को कैंट ओवरब्रिज के ऊपर या नमो घाट के तरफ जाने नहीं दिया जाएगा. सभी वाहनों को वीसी आास की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
- अंध्रापुल चाराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई या चौकाघाट की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा. सभी वाहन कैंट या नदेसर की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- इंगलिशिया लाइन तिराहे से लेकर मदलदिया या साजन तिराहे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इस रास्ते के सभी वाहन कैंट की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की तरह जाने नहीं दिया जाएगा. इस रूट के सभी वाहन आकाशवाणी या रथयात्रा की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी या फिर चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. सभी वाहन पांडेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
- वहीं, हिमाशु मोड़ तिराहा से पुलिस लाइन चौराहे की तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इस रास्ते पर आने वाले वाहन महाबीर मंदिर की तरफ डायवर्ट रहेंगे.